New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों जर्मनी में हैं. उनकी यात्रा पर सबकी नजर है. खास कर भाजपा का ध्यान इस पर ज्यादा है कि वे क्या बोलते हैं. राहुल गांधी अपने विदेश दौरों में अक्सर भाजपा-आरएसएस और मोदी सरकार की आलोचना करते हैं
The reason they attack the voting system is that they fundamentally don't believe that every Indian is equal. In their mind, there is no way a Dalit person is the same as an upper-caste person. They can't even compute that. And that's, to me, the real revolution in India in 1947… pic.twitter.com/toClJmQtm3
— Congress (@INCIndia) December 23, 2025
"Rahul Gandhi is anti-India leader": MoS Shobha Karandlaje slams Lok Sabha LoP over his remarks in Germany
— ANI Digital (@ani_digital) December 23, 2025
Read @ANI Story I https://t.co/7VueqTTKkP#Germany #RahulGandhi #ShobhaKarandlaje pic.twitter.com/IENPNw4gK0
जर्मनी में भी ऐसा ही कुछ हुआ. बर्लिन के हर्टी स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने भारत की संस्थागत व्यवस्था पर कब्जा कर लिया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) , चुनाव आयोग आदि एजेंसियों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इन संस्थाओं को राजनीतिक हथियार बना दिया गया है.
राहुल गांधी ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. विपक्ष इसके खिलाफ संगठित प्रतिरोध तंत्र खड़ा करेगा.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार का विरोध करने वालों पर ईडी और सीबीआई की गाज गिरती है, भाजपा के खिलाफ कोई केस नहीं किया जाता. आरोप लगाया कि कांग्रेस का समर्थन करने वाले व्यापारियों को धमकाया जाता है
कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत की संस्थाओं पर हमला संविधान को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा है. भाजपा मूल रूप से संविधान को खत्म करने का प्रस्ताव रख रही है.
राज्यों, भाषाओं और धर्मों के बीच समानता का विचार समाप्त किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि संविधान का मूल विचार यह है कि हर व्यक्ति का मूल्य समान है. भाजपा उसी पर हमला कर रही है.
राहुल गांधी ने साफ कहा कि विपक्ष की लड़ाई केवल भाजपा नाम की राजनीतिक पार्टी से नहीं, बल्कि भारत की संस्थागत संरचना पर हो रहे कब्जे के खिलाफ है. कहा कि हम इस चुनौती से निपटने के लिए एक प्रभावी प्रतिरोध प्रणाली अपनायेंगे.
राहुल गांधी ने भारत की विविधता और संघीय ढांचे का जिक्र करते हुए. कहा, भारत जैसे बहुलतावादी देश को किसी एक व्यक्ति की मर्जी से नहीं, बल्कि संवाद के जरिये चलाया जाना चाहिए. भारत में राज्यों के बीच एक संवाद होना चाहिए. किसी एक व्यक्ति की इच्छा से शासन नहीं चलना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा का मतदान प्रणाली पर हमला करने का कारण यह है कि वे मूल रूप से यह विश्वास नहीं करते कि प्रत्येक भारतीय समान है. उनके दिमाग में ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि एक दलित व्यक्ति एक उच्च जाति के व्यक्ति के समान हो.
राहुल गांधी ने कहा कि वे इसकी गणना भी नहीं कर सकते. हम कहते हैं कि भारत में हर भाषा, हर धर्म और हर विचार समान है. राहुल गांधी ने कहा कि कभी-कभी, यूरोपीय लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि वे एक आर्थिक संघ बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, यहां हमने 1947 में एक आर्थिक संघ और एक राजनीतिक संघ बनाया है. हम इसे ठीक से चलाते हैं.
राहुल गांधी ने भाजपा विरोधी दलों का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही भारत में INDIA अलायंस में शामिल दल राज्योंऔर स्थानीय स्तर पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हों, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा का विरोध करने में एकजुट हैं.
राहुल गांधी के भाषण पर भाजपा बिफर गयी है. राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने जर्मनी में राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान को लेकर आरोप लगाया कि वे भारत विरोधी नेता हैं. वे हमेशा विदेश जाकर ऐसे ही बयान देते हैं.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल पर विदेश की धरती पर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है. पूनावाला ने कहा, राहुल गांधी द्वारा विदेशी जमीन पर भारत की बदनामी करना कोई नयी बात नहीं है.
उन्हें नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा कहा जाना चाहिए. पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर विदेश में भारत विरोधी तत्वों से मुलाकात करते हैं. वे भारत को अस्थिर करने में लगे लोगों से जुड़े रहते हैं. झूठे आरोप और दुष्प्रचार करना राहुल गांधी का पूर्णकालिक काम हो गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment