Search

राहुल गांधी ने गुजरात में कहा, सत्ता में आने पर कांग्रेस जाति और आर्थिक सर्वेक्षण करायेगी

Ahmedabad  :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर पूरे देश में जाति और आर्थिक सर्वेक्षण करायेगी. राहुल उत्तर गुजरात के पाटण शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, देश की 90 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों की है, लेकिन आपको कॉरपोरेट, मीडिया (क्षेत्रों), निजी अस्पतालों, निजी विश्वविद्यालयों या सरकार की नौकरशाही में उनका प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है

हम सत्ता में आने के बाद सबसे पहले जाति और आर्थिक सर्वेक्षण करायंगे. राहुल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन आरक्षण की व्यवस्था के भी खिलाफ है. वायनाड के सांसद ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है. वह पाटण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

हम सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान में एक फीसदी लोग 40 फीसदी धन पर कंट्रोल करते हैं. यह देश की सच्चाई है. ऐसे में पीएम मोदी और भाजपा वाले कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे. राहुल ने कहा कि आरक्षण का मतलब देश में पिछड़ों, गरीबों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी है. उन्होंने कहा कि निजीकरण और अग्निवीर जैसी योजना आरक्षण को खत्म करने के तरीके हैं. कहा कि हम सत्ता में आते ही अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे.

90 IAS अधिकारी चला रहे हैं सरकार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में 90 आईएएस अधिकारी सरकार चला रहे हैं. आरोप लगाया कि वे बजट का एक-एक रुपया बांटते हैं. लेकिन 90 में से केवल तीन ही पिछड़े वर्ग से आते हैं. उन्हें पीछे बैठाया गया है. छोटे विभाग दिये गये है. वित्त मंत्रालय का जिक्र करते हुए कहा कि यहां कोई भी नहीं है. [wpse_comments_template]