Search

राहुल गांधी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, सरकार ने 30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया

 New Delhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के दौरान कहा कि पहलगाम आतंकी हमला साफ तौर पर पाकिस्तान ने किया. कहा कि आतंकियों ने बेरहमी से नौजवानों को मारा.

 

राहुल गांधी ने कहा  कि हमने मिलकर पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की है. जिस पल ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ, यहां तक कि उसके पहले से भी, पूरे विपक्ष ने कहा कि हम सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे.  हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं.

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में राहुल गांधी / LiveLagatar

लेकिन हमने कुछ नहीं कहा. यह कुछ ऐसा था जिस पर भारतीय गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सहमति थी. हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में, हम एकजुट रहे जैसा कि हमें होना चाहिए था.

 

राहुल गांधी ने सैम मानेकशॉ की चर्चा करते हुए कहा कि  इंदिरा जी से सैम मॉनेकशॉ ने कहा था कि हम अभी ऑपरेशन नहीं कर सकते. हमें छह महीने का समय चाहिए, गर्मियों में करेंगे. इंदिरा जी ने पूरा समय दिया था.

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने सदन में कहा कि हमने 1.35 पर पाकिस्तान को यह बताया कि हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया है.  राहुल गांधी ने कहा कि आपने 30 मिनट में ही पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया. यह बता दिया कि आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. सरकार ने पायलट्स के हाथ-पांव बांध दिये.  

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि हम राजनीतिक काम से लोगों से मिलते रहते हैं. जब किसी से हाथ मिलाते हैं तब पता चल जाता है कि ये टाइगर है. टाइगर को आजादी देनी पड़ती है.  सेना को पूरी आजादी देनी होती है.

राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. सेना के उपयोग के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी है. 1971 में तब की प्रधानमंत्री ने अमेरिका की परवाह नहीं की. एक लाख पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर करना पड़ा.

राहुल गांधी ने हमलावर होते हुए कहा कि भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हो और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. राहुल गांधी ने कहा, गलती सेना की नहीं, सरकार की थी.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो प्रधानमंत्री(मोदी)यहां सदन में आकर बोल दें कि वह(ट्रंप) झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने चुनौती देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी का  50 परसेंट भी साहत आपमें (पीएम मोदी) होगा, तो यहां बोल देंगे. अगर सच में दम है तो पीएम को यहां कहना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे है.

राहुल गांधी ने तंज कसा कि इन दिनों एक नया शब्द चला है न्यू नॉर्मल. विदेश मंत्री ने यहां उसका प्रयोग किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने निंदा की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की.  

 

राहुल गांधी ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद वे विनय नरवाल (पहलगाम में मारे गये) के घर गये. परिजनों ने मुझे विनय के बचपन की तस्वीरें दिखाईं. दो घंटे तक बातचीत हुई. उसकी बहन ने कहा कि मैं दरवाजे की ओर देखती हूं, लेरिन मेरा भाई नहीं आता है. कभी नहीं आयेगा. 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि उसके बाद मैं यूपी में दूसरे परिवार से मिला. पति को बीवी के सामने गोली मारी. हमें दर्द होता है.  हर हिंदुस्तानी को दुख होता है, दर्द होता है जो हुआ गलत हुआ. हम सबने इसे कंडेम किया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp