Search

इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में बोले राहुल, शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथ में गयी तो देश बर्बाद...

NewDelhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हल्ला बोला. वे यहां इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शामिल होने जंतर मंतर पहुंचे थे. उन्होंने यहां छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसएस पर जमकर प्रहार किये. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस शिक्षा के तंत्र को खत्म करने पर तुला हुआ है.

सिस्टम आरएसएस के हाथ में गया तो सबकुछ खत्म  

राहुल  ने कहा कि आज हिंदुस्तान की सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी में आरएसएस के वाइस चांसलर काबिज हैं. आशंका जताई कि बहुत जल्द राज्यों की यूनिवर्सिटीज में भी आरएसएस के ही वाइस चांसलर होंगे. राहुल गांधी के अनुसार अगर सिस्टम इनके(आरएसएस) हाथ में चला गया तो सबकुछ खत्म हो जाएगा. सरकार(मोदी) बेरोजगारी पर चुप है. देश को युवाओं को बेरोजगार बनाया जा रहा है. कहा कि देश में किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है.

शिक्षा के क्षेत्र में धांधली और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है

हम छात्रहितों पर समझौता नहीं करेंगे. छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, हम सभी को मिलकर इनसे लड़ना है. कहा कि छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, पेपरलीक हो रहे हैं, उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में धांधली और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. ऐसे में छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं और पूरी ताकत से लड़ें.

 मोदी बेरोजगारी, महंगाई ,शिक्षा पर बात नहीं करते

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा प्रणाली पर बात नहीं करते. उनका सिस्टम अंबानी-अडानी के हित में काम करता है. राहुल गांधी ने इंडिया अलायंस पर अपनी बात रखी, कहा कि हमारे बीच विचारधारा में थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकता है, लेकिन हम सबका उद्देश्य एक ही है. हम सब आरएसएस और उसकी विचारधारा को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इसे भी पढ़ें : Sensex">https://lagatar.in/sensex-jumped-1000-points-today-investors-are-very-happy/">Sensex

ने आज 1000 अंकों की छलांग लगाई, निवेशकों की बल्ले बल्ले…
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp