तीन नये किसान विरोधी कृषि कानून लाये गये
आज सुबह 10 बजे राहुल ने दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. इससे पहले उनकी जमीन छीनी गयी. कहा कि तीन नये किसान विरोधी कृषि कानून लाये गये. इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं. कहा कि यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर, रेप. वहां आरोपी बाहर होते हैं, पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं. राहुल ने कहा कि प्रियंका को या मारपीट या जबरदस्ती से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हमें इसकी ट्रेनिंग है. राहुल ने कहा कि आप हमारे साथ जो कर लें कोई फर्क नहीं पड़तादेश में लोकतंत्र के बदले तानाशाही है
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की जगह तानाशाही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि हम देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को बरकरार रखने के लिए दबाव डाल रहे हैं. आप उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं करते हैं , राहुल ने कहा कि क्यों डिक्टेटरशिप क्यो हैं? इसके पीछे वजह है भयंकर चोरी है. किसानों से चोरी हो रही है, छोटे और मंझोले व्यापारियों से चोरी हो रही है. आम जनता की जेब से चोरी हो रही है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं. राहुल ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप जिस तरह के सवाल पूछ रहे हैं उस तरह के सवाल लोकतंत्र में नहीं बल्कि तानाशाही में पूछे जाती है. उन्होंने कहा कि सब पार्टियों को नहीं रोका जा रहा है.हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं
राहुल गांधी ने कहा पीएम कल लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर नहीं गये. राहुल गांधी ने कहा कि वह आज लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. बता दें कि यूपी सरकार ने राहुल को सीतापुर या लखीमपुर जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल ने कहा कि हम तीन ही लोग लखीमपुर जाना चाहते हैं. धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं. हमने प्रशासन को पत्र लिखा है. उधर अस्थाई जेल में बंद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने साफ कर दिया है कि वे मंत्री के आरोपी बेटे आशीष की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखेंगी. प्रियंका ने कहा कि मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी तक नहीं रुकेंगे, हम ना डरेंगे, ना झुकेंगे. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/there-is-a-sound-of-severe-power-crisis-in-the-country-coal-stock-of-only-four-days-in-power-generation-centers/">देशमें गंभीर बिजली संकट की आहट, बिजली उत्पादन केंद्रों में मात्र चार दिनों का कोयले का स्टॉक !
गृह मंत्री जनता को धमकाता है
प्रियंका ने मंगलवार रात सीतापुर गेस्ट हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन से संबोधित करते हुए कहा कि जब कोई किसान संघर्ष या आंदोलन में अपनी जान गंवाता है, तब हम उसे शहीद कहते हैं. आज एक ऐसी कायर सरकार है कि इन्हीं का गृह मंत्री जनता को धमकाता है. वो जनता की आवाज से डरता है. उसका बेटा गाड़ी के पहियों तले किसानों को कुचल देता है. और कायरों की सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय एक विपक्ष की महिला को रोकने के लिए पूरी पुलिस लगा देती है. इसे भी पढ़ें : प्रियंका">https://lagatar.in/fir-registered-against-priyanka-gandhi-will-appear-court/">प्रियंकागांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, कोर्ट में होगी पेशी
मोदी लखनऊ आये, किसानों के आंसू नजर नहींं आये
प्रियंका ने कहा कि मोदी जी मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपकी नैतिकता कहां है? उन्होंने एक श्लोक सुनाया और कहा- जनता की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है. सभी जीवों के प्रति रक्षा और दया रखना एक राजा का धर्म है. आज मोदी जी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए यहां से 100 किलोमीटर दूर आये थे, लेकिन किसानों के आंसू पोछने के लिए लखीमपुर खीरी नहीं आ पाये. उन्होंने कहा- हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम तुम्हारी तरह कायर नहीं हैं. तानाशाही के सामने नहीं झुकेंगे. मैं बुलंदी के साथ किसानों की आवाज उठाऊंगी. हमारा संघर्ष तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक मंत्री का अपराधी बेटा गिरफ्तार नहीं होता. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-congress-leader-priyanka-arrested-pac-guest-house-made-temporary-jail/">लखीमपुरखीरी हिंसा : प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम, ट्वीट किया, मोदी जी आपकी सरकार ने बिना किसी ऑर्डर, एफआईआर के मुझे 28 घंटे से हिरासत में रखा है

Leave a Comment