Wayanad : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज शनिवार को केरल के वायनाड में एक सभा को संबोधित किया. यहां से प्रियंका गांधी सांसद हैं.
बता दें कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने कल शुक्रवार को वायनाड पहुंचे हैं. दोनों नेता सुबह लगभग दस बजे कोझिकोड पहुंचे. यहां से हेलीकॉप्टर पर पडिन्यारेतरा स्थित गर्वमेंट हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे. यहां केरल कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोशी समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
VIDEO | Wayanad, Kerala: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) on his vote theft allegations, says, "There's black and white proof. There is a CID investigation going on in Karnataka. The CID has specifically asked for information on phone numbers that have… pic.twitter.com/jwvL2O3vkO
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2025
#WATCH | Wayanad, Kerala: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "...You might meet other leaders from all levels who get a little bit of power and they become arrogant. There are very senior leaders in India at the national level who have no humility whatsoever. But what made Oommen… pic.twitter.com/OmgBXRZCDE
— ANI (@ANI) September 20, 2025
VIDEO | Wayanad, Kerala: Congress MPs Rahul Gandhi (@RahulGandhi) and Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) inaugurate Oommen Chandy Memorial Auditorium at Venniyode.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/wPpD3SfBnW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2025
राहुल गांधी ने यहां पत्रकारों के समक्ष अपने वोट चोरी के आरोपों पर कहा कि उनके पास सच्चे सबूत मौजूद हैं. कर्नाटक में सीआईडी जांच चल रही है. सीआईडी ने खास तौर पर इस्तेमाल किये गये फ़ोन नंबरों की जानकारी मांगी है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कर्नाटक सीआईडी द्वारा मांगी गयी जानकारी नहीं दे रहे हैं.
मुख्य चुनाव आयुक्त पर इससे बड़ा कोई अभियोग नहीं हो सकता. ज्ञानेश कुमार इसे इस तरह से दिखा रहे हैं कि भारत में किसी को भी शक नहीं होगा कि नरेंद्र मोदीजी ने वोट चोरी की है. हम एक हाइड्रोजन बम का खुलासा करने जा रहे हैं जो स्थिति की वास्तविकता को पूरी तरह से तहस-नहस कर देगा।
राहुल ने यहां आयोजित सभा में कहा, जब मुझ पर हमला हो रहा था, क्रूरता से हमला हो रहा था, वायनाड के लोगों ने मेरी रक्षा की. एक परिवार का सदस्य ऐसा ही करता है. आपने मेरे साथ बिल्कुल वैसा ही व्यवहार किया जैसा मेरी बहन या मेरी मां मेरे साथ करतीं. आपके व्यवहार से, आपने मेरे साथ एक रिश्ता बनाया. इसलिए, मेरे पास आपके साथ परिवार के सदस्यों के रूप में व्यवहार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है
राहुल ने कहा, क्योंकि आप मुझसे कह सकते थे, नहीं, हम इस आदमी की रक्षा नहीं करने जा रहे हैं. लेकिन आपने ऐसा नहीं किया; आपने कहा, 'इस आदमी के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है और हम उसकी रक्षा करने जा रहे हैं.यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जीवन भर कभी नहीं भूलूंगा. राहुल गांधी का इशारा भाजपा की ओर था, जो लगातार राहुल पर राजनीतिक हमले करती रही है, राहुल गांधी ने कहा कि आप सभी स्तरों पर ऐसे नेताओं से मिल सकते हैं जिन्हें थोड़ी सी शक्ति मिलते ही वे अहंकारी हो जाते हैं.
भारत में राष्ट्रीय स्तर पर बहुत वरिष्ठ नेता हैं जिनमें ज़रा भी विनम्रता नहीं है. उन्होंने केरल के नेता ओमन चांडी का जिक्र करते हुए कहा, उन्हें किस बात ने विनम्र बनाया? क्योंकि केरल के लोगों के साथ उनका जुड़ाव था. जान लें कि इससे पहले राहुल और प्रियंकी गांधी ने वायनाड के वेन्नियोड में ओमन चांडी मेमोरियल ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया, प्रियंका गांधी पहले से ही वायनाड में मौजूद थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment