Search

राहुल गांधी ने कहा, गुजरात में भाजपा को हराना जरूरी,मुस्लिम नेताओं का आग्रह, संसद में बुलडोजर कार्रवाई,  मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठायें

Ahmedabad  :  राहुल गांधी आज गुजरात के वड़ोदरा पहुंचे, यहां आणंद में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने नये जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा, गुजरात में भाजपा को हराना जरूरी है.

 

 

 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि यह गांधी और सरदार का गुजरात है,  जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी थी. राहुल ने बिना नाम लिये चुनाव आयोग पर हमला बोला.  आरोप लगाया कि कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में वोटर लिस्ट में हेराफेरी और फर्जी वोटिंग के कारण कांग्रेस को नुकसान हुआ है.  

 

 


प्रशिक्षण शिविर में शामिल विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक ग्यासुद्दीन शेख और जावेद पीरजादा ने राहुल गांधी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.  गुजरात कांग्रेस के इन मुस्लिम नेताओं ने राहुल गांधी से आग्रह किया कि संसद सत्र में असंवैधानिक बुलडोजर कार्रवाई,  मॉब लिंचिंग, भड़काऊ भाषण और पूजा स्थल अधिनियम आदि महत्वपूर्ण मुद्दे  गंभीरता से उठायें. 

 

 

 

कांग्रेस नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा कि गुजरात के गिर सोमनाथ, जूनागढ़, बेट द्वारका और अहमदाबाद के चंदोला तालाब व ओढ़व जैसे क्षेत्रों में तीन पीढ़ियों से रह रहे गरीबों को घर बुलडोजर से गिराये जा रहे है. यह सुप्रींम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और संविधान का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि  बुलडोजर कार्रवाई से पहले नोटिस जारी हो. मालिकाना हक साबित करने का समय दिया जाये.   

 

 

 

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों  महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खुलेआम भड़काऊ भाषण दे रहे हैं नेताओं ने कहा कि हेट स्पीच के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्र्वाई की जाये. पुलिस स्वतः संज्ञान ले. 

 


 
कांग्रेस नेताओं ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सरकार से अनुरोध किया कि मॉब लिंचिंग की घटनाओं में शामिल लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये. कांग्रेस नेताओं ने 1991 के पूजा स्थल अधिनियम के समुचित क्रियान्वयन की भी मांग की

 

 

पुल हादसे के शिकार परिवारों से मिले राहुल गांधी

 


राहुल गांधी ने आज गंभीरा पुल हादसे के पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गयी थी. राहुल ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.  राहुल गांझी दूध उत्पादकों से भी मिले और उनकी समस्याओं को संसद में उठाने का बात कही. गुजरात कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने बताया कि राहुल गांधी ने राज्य में वोटर लिस्ट को मजबूत करने और जिला अध्यक्षों की भूमिका पर जोर दिया.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp