60 से ज़्यादा अन्नदाता की शहादत से मोदी सरकार शर्मिंदा नहीं हुई लेकिन ट्रैक्टर रैली से इन्हें शर्मिंदगी हो रही है!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1349238319415054338?ref_src=twsrc%5Etfw">January
13, 2021
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. कांग्रेस भी लगातार प्रधानमंत्री मोदी को घेर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, सरकार अन्नदाता की शहादत से नहीं लेकिन ट्रैक्टर रैली से शर्मिंदा हो रही है मोदी सरकार. ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा. जय जवान, जय किसान! बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. लगभग हर रोज वे प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल उठाते रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-to-launch-corona-vaccination-campaign-virtually-on-january-16-in-the-country/17571/">पीएमक्या कृषि-विरोधी क़ानूनों का लिखित समर्थन करने वाले व्यक्तियों से न्याय की उम्मीद की जा सकती है?
ये संघर्ष किसान-मज़दूर विरोधी क़ानूनों के ख़त्म होने तक जारी रहेगा। जय जवान, जय किसान! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1349001496654970882?ref_src=twsrc%5Etfw">January
12, 2021
मोदी देश में 16 जनवरी को वर्चुअली शुरू करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन किया है
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के उद्देश्य से कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में भारतीय किसान यूनियन नेता भूपिंदर सिंह मान, महाराष्ट्र के शेतकरी संगठन के नेता अनिल घनवटे, कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी और खाद्य नीति विशेषज्ञ प्रमोद जोशी को शामिल किया गया है. हालांकि किसान संगठन कमेटी से सहमत नहीं हैं. वे कमेटी के सदस्यों को सरकार समर्थक करार दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जेएनयू">https://lagatar.in/nsa-ajit-doval-inspired-the-youth-of-jnu-by-giving-the-message-of-swami-vivekananda/17513/">जेएनयूके युवाओं को एनएसए अजीत डोभाल ने स्वामी विवेकानंद का संदेश देकर प्रेरित किया