राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की धीमी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश में अभी भी हमारी अधिकांश आबादी को टीका नहीं लगा है. साथ ही पूछा कि बूस्टर डोज कब लगेगा. इसे लेकर उन्होंने एनडीटीवी की खबर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है . इसे भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/government-gave-information-in-parliament-more-than-seven-thousand-pakistanis-want-indian-citizenship/">सरकारMajority of our population is still not vaccinated. When will GOI begin booster shots? #VaccinateIndia">https://twitter.com/hashtag/VaccinateIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#VaccinateIndia
">https://t.co/IPQOP36vXZ">pic.twitter.com/IPQOP36vXZ
pic.twitter.com/IPQOP36vXZ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1473522514311753734?ref_src=twsrc%5Etfw">December
22, 2021
ने संसद में दी जानकारी, सात हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता चाहिए
ओमिक्रॉन के मामले भारत में मिलने लगे हैं
बता दें कि पिछले साल से अबतक कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गयी है. इस दौरान देश की आबादी को कोरोना का टीका दिये जाने की मांग की गयी थी. हाल ही में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी भारत में मिलने लगे हैं.कोरोना वायरस संक्रमणों में 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी
बता दें कि कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के देशभर में कुल 213 मामले हो गये हैं. इनमें सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं. दिल्ली और महाराष्ट्र में आधे से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं. भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमणों में 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.47 करोड़ पहुंच गयी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 6,317 नये केस सामने आये हैं. बुधवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस के ओमिक्रोन संस्करण के 213 मामले दर्ज किये हैं, जिनमें से 90 ठीक हो गये हैं. इसे भी पढ़ें :अरबपति">https://lagatar.in/billionaire-bill-gates-warns-omicron-will-knock-on-all-of-our-homes-i-canceled-the-holidays/">अरबपतिबिल गेट्स की चेतावनी, हम सभी के घर पर दस्तक देगा ओमिक्रॉन, मैंने छुट्टियां रद्द कर दी [wpse_comments_template]

Leave a Comment