Kozhikode : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कुछ बड़े कारोबारियों की कठपुतली करार दिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी का काम असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना, अमीर उद्योगपतियों की रक्षा करना और उनके बैंक कर्जों को माफ करना है. वायनाड से मौजूदा सांसद गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में पांच-छह बड़े अमीर उद्योगपतियों की कठपुतली हैं. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Electoral bonds the biggest extortion scheme in India conceptualised by Modi: Rahul Gandhi in Wayanad
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/wrhlCqOEfQ
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) April 16, 2024
Rahul Gandhi holds roadshow in Wayanad
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH309u) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/mgQOJxcdxJ
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) April 16, 2024
मोदी ने देश में 20-25 लोगों को लगभग 16 लाख करोड़ रुपये दिये
उन्होंने दावा किया कि मोदी ने देश में 20-25 लोगों को लगभग 16 लाख करोड़ रुपये दिये हैं. राहुल गांधी जिले के कोडियाथुर में रोड शो में आये पार्टी समर्थकों, कार्यकर्ताओं और भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. आरोप लगाया कि वह(मोदी) उन मुद्दों पर बात नहीं करते जिनका आज देश के किसान सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी और महंगाई पर भी कुछ नहीं कहते. चुनावी बॉन्ड के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बॉन्ड प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गयी एक तरह की जबरन वसूली थे.
संविधान को नष्ट करने का मुद्दा 2024 के लोकसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान को नष्ट करने और बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव का यही एकमात्र बड़ा मुद्दा है और बाकी सभी मुद्दे इसी से निकले हैं. उन्होंने केरल में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जारी अपने प्रचार अभियान के तहत सुबह करीब 11:30 बजे यहां कोडियाथुर से एक विशाल रोड शो निकाला. उनके साथ सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी थे, जो उन्हें ले जा रहे वाहन के साथ-साथ और आगे-आगे चल रहे थे.
वायनाड सीट से इस बार भी जीत की उम्मीद लगा रहे गांधी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद 15 अप्रैल को दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र आये. कांग्रेस नेता ने इस महीने की शुरुआत में वायनाड में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने और एक विशाल रोड शो के बाद चुनाव अभियान की शुरुआत की थी. गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट पर 4,31,770 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.
[wpse_comments_template]