"किसी-किसी दिन खाने के भी पैसे नहीं होते। हम घर पर पैसे भेजें या खाना खाएं।" हमारे कुली भाई ऐसी मुश्किलों में जीने को मजबूर हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान इन लोगों ने अपनी जान जोख़िम में डालकर लोगों की मदद की, लेकिन इनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही। मैं इनकी मांगों को… pic.twitter.com/s8YGzoVYE7">https://t.co/s8YGzoVYE7">pic.twitter.com/s8YGzoVYE7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1897130079211139389?ref_src=twsrc%5Etfw">March
5, 2025
राहुल गांधी ने कहा, रेलवे कुलियों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं, वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं...वीडियो साझा किया

NewDelhi : राहुल गांधी ने आज बुधवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुलियों से बातचीत का वीडियो साझा किया. राहुल गांधी ने अपनी वीडियो में बताया कि कुछ दिन पहले वे नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन गये थे. वहां कुली भाइयों से मिले. उन्होंने जानकारी दी कि कैसे सभी ने मिलकर भगदड़ वाले दिन लोगों की जान बचाने की हर संभव कोशिश की.
Leave a Comment