NewDelhi : राहुल गांधी ने दीपावली के अवसर पर एक नया वीडियो शेयर किया है. राहुल गांधी ने इस वीडियो में पेंटर और दिये बनाने वाले कुम्हारों से बात की है. वह खुद घर की पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने यह प्रयास पेंटरों और कुम्हारों के जीवन में आने वाली परेशानियों को जानने के लिए किया. वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि मेरे पिता की मृत्यु यहीं हुई थी, इसलिए मैं इस घर का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. जान लें कि राहुल की मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी इसी बंगले में वर्षों से निवास कर रही हैं. यूपीए सरकार के दौरान यह घर सत्ता का केंद्र था.
एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत! pic.twitter.com/bfmmrjZD2S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
राहुल गांधी ने 9 मिनट के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा… एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत… वीडियो में प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में राहुल गांधी बोलते हैं कि आमतौर पर जब हम दिवाली मनाते हैं तो हम उन लोगों से बात नहीं करते हैं, जो हमारे घर में खुशियां लाते हैं. मैं आज उनसे बात करके उनकी परेशानी जानना चाहता हूं. वीडियो में राहुल गांधी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं.