Search

राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ट्वीट किया, हम एकजुट खड़े होंगे, तभी महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत बंद होंगे

NewDelhi : महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफरत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज में इसके खिलाफ खड़े होंगे.राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए  नये साल पर पीएम मोदी पर हल्ला बोला. बता दें  कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नये साल के अवसर पर जीवनभर सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए हर कोशिश करने का संकल्प लिया. साथ ही लोगों से महिलाओं के अपमान और बढ़ती सांप्रदायिक नफरत को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए आवाज उठाने का आह्वान भी किया. इसे भी पढ़ें : पहले">https://lagatar.in/s-after-sulli-deals-now-bulli-bai-app-auction-of-muslim-women-on-internet-case-registered/">पहले

Sulli Deals ,अब Bulli Bai ऐप, इंटरनेट पर मुस्लिम महिलाओं की बोली! केस दर्ज  
राहुल गांधी  ने कहा,साल बदला है. हाल भी बदलो. अब बोलना होगा.  राहुल गांधी ने  अपने ट्वीट में कहा, जीवनभर का संकल्प (Resolution)- सत्य, न्याय और जन अधिकारों के लिए जो करना होगा, वो करेंगे- पहले भी, आगे भी, हमेशा. #NoViolence #NoFear 2022’. कांग्रेस नेता का यह आह्वान इस साल पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महत्व रखता है. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-worships-at-aughadnath-temple-in-meerut-laid-the-foundation-stone-of-major-dhyanchand-university/">पीएम

मोदी ने मेरठ में औघड़नाथ मंदिर में पूजा की,  मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी

कोरोना को लेकर मोदी पर हल्ला बोला

राहुल गांधी ने अपने  ट्वीट के साथ एक वीडियो  शेयर किया, इस ट्वीट में राहुल ने मोदी  सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किये  गये कार्यों पर सवाल उठा या. . राहुल गांधी ने पेगासस के मुद्दे और किसान आंदोलन को लेकर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया. किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौतों की संख्या और उनके नामों की लिस्ट का जिक्र भी उन्होंने अपने वीडियो ट्वीट में किया. जान लें कि  पंजाब में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चुनावी रैली को रद्द कर दिया गया है. वे तीन जनवरी को मोगा में  चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे.  रैली रद्द्  होने के बाद उनकी पार्टी द्वारा कहा  गया कि राहुल विदेश दौरे पर गये हैं.  उनकी   यात्रा पर विपक्षी  दल हनलावर हो गये है.   इस पर रणदीप सुरजेवाला को सफाई देनी पड़ी इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/assam-cm-himanta-said-possible-decision-in-next-45-days-to-remove-afspa-from-nagaland/">असम

CM हिमंता ने कहा, नगालैंड से AFSPA हटाने को लेकर अगले 45 दिनों में फैसला संभव

15 जनवरी के बाद विदेश से लौटेंगे राहुल

सुरजेवाला ने कहा था, ‘राहुल गांधी एक संक्षिप्त निजी यात्रा पर गये हैं.’ उन्होंने कहा कि भाजपा  और मीडिया में उसके मित्रों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए. सुरजेवाला को यह बयान इसलिए देना पड़ा, क्‍योंकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि राहुल लंबे विदेश दौरे पर निकले हैं और 15 जनवरी के बाद ही वहां से लौटेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp