Search

राहुल गांधी ने कोल्हापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया,  शिंदे सरकार पर निशाना साधा

 Mumbai : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने कोल्हापुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने बवाड़ा कस्बा के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया.  बता दें कि पिछले महीने ही महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा ढहने के बाद विवाद शुरू हो गया था और विपक्षी दलों ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने सिंधुदुर्ग में शिवाजी महाराज की मूर्ति टूटने की घटना पर महायुति सरकार पर निशाना साधा.

शिवाजी महाराज की प्रतिमा  की विचारधारा की रक्षा भी आपको करनी पड़ेगी

राहुल ने कहा, नीयत दिख जाती है. उसे छिपा नहीं सकते. उन्होंने प्रतिमा बनाई और कुछ दिन बाद वो टूट गयी. कहा कि उनकी नीयत गलत थी. शिवाजी महाराज की प्रतिमा ने मैसेज दिया कि उनकी विचारधारा की रक्षा भी आपको करनी पड़ेगी. राहुल ने कहा, शिवाजी महाराज ने देश दुनिया को मैसेज दिया था कि देश सबका है. अन्याय नहीं करना है. सबको लेकर चलना है. शिवाजी महाराज ने जो कहा था, 21वीं सदी में उसका ट्रांसलेशन संविधान है. महाराज की सोच से ही संविधान आया. अगर शिवाजी और शाहूजी महाराज जैसे लोग नहीं होते तो संविधान भी नहीं होता.

विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यह दौरा अहम माना जा रहा है

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. राहुल गांधी पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने वाले शाहूजी महाराज की भूमि कोल्हापुर से महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार शुरू करेंगे. कोल्हापुर की पहचान महाराष्ट्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा मजबूती देने वाले जिले के रूप में होती है. यहां वर्तमान में कांग्रेस के चार सांसद, दो एमएलसी और 13 सांसद हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. महाराष्ट्र में संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस 100-110 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp