NewDelhi : सूरत कोर्ट में मानहानि केस में 2 साल की सजा पाये कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी द्वारा शुक्रवार को 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली कर दिये जाने की खबर है. राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास में शिफ्ट हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें : जापान : पीएम किशिदा की सभा में धमाका, बाल-बाल बचे, एक संदिग्ध हिरासत में
राहुल 19 साल से इस बंगले में रह रहे थे
जान लें कि राहुल 19 साल से इस बंगले में रह रहे थे. 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद चुने जाने पर राहुल को यह बंगला 2005 में अलॉट किया गया था. सांसदी रद्द हो जाने के बाद राहुल को यह बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. राहुल को नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गयी थी. राहुल ने कहा था कि सरकारी बंगले से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं.
आवास खाली करने के लिए 24 अप्रैल तक का समय मिला था
आवास खाली किये जाने का आदेश मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें अपना(खड़गे) आवास मुहैया कराने बात कही थी. इसके अलावा सोनिया गांधी के आवास में शिफ्ट होने का भी सुझाव दिया था. बता दें कि 27 मार्च को लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल को 12 तुगलक रोड का सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजा था. आवास खाली करने के लिए 24 अप्रैल तक का समय दिया गया था. लेकिन राहुल ने कल शुक्रवार को ही आवास खाली कर दिया.
राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी
नोटिस मिलने पर राहुल ने लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेज कर कहा था कि वे आवास खाली कर देंगे आवास खाली करने के कारणों के पीछे जायें तो 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में उन्हें 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. हालांकि जमानत भी मिल गयी थीअगले दिन राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गयी और उन्हें बंगला खाली करने को कहा गया.
राहुल ने जो जवाब भेजा था, उसमें लिखा था कि मैं 4 बार लोकसभा सांसद चुना गया. यह लोगों का जनादेश है, जिसके लिए मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं. मेरी इस घर से कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. मैं नोटिस में दिये गये आदेश का पालन करूंगा.
wpse_comments_template]