Search

राहुल गांधी जल्लीकट्टू देखने तमिलनाडु पहुंचे,  बोले, मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है

Chennai :  मोदी  सरकार किसानों से जमीन लेकर अपने मित्रों को देना चाहती है. सरकार किसानों को दबा रही है और कुछ कारोबारियों की मदद कर रही है. यह आरोप एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर लगाया है. राहुल  ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी.  राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार अपने `दो-तीन मित्रों` को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है. एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, `सरकार किसानों की सिर्फ उपेक्षा ही नहीं कर रही है, बल्कि उन्हें बर्बाद करने की साजिश भी कर रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, सरकार किसानों से जमीन लेकर अपने मित्रों को देना चाहती है. सरकार किसानों को दबा रही है और कुछ कारोबारियों की मदद कर रही है. इसे भी पढ़ें : राजनाथ">https://lagatar.in/rajnath-singh-warns-china-in-gestures-if-hurts-our-honor-will-get-a-befitting-reply/17904/">राजनाथ

सिंह ने इशारों में चीन को चेताया,  हमारे सम्मान को ठेस पहुंचायी,  तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब  

राहुल ने पूछा, चीन के लोग भारत की सीमा के अंदर क्यों हैं

किसानों के प्रति फिर से कांग्रेस का समर्थन जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इन तीनों कानूनों को रद्द करना जरूरी है.  कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोरोना वायरस महामारी के दौरान आम लोगों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया और सवाल किया, आप किसके प्रधानमंत्री हैं?`उन्होंने यह भी कहा, प्रधानमंत्री चीन-भारत गतिरोध पर खामोश क्यों हैं? चीन के लोग भारत की सीमा के भीतर क्यों बैठे हैं? इसे भी पढ़ें : राम">https://lagatar.in/when-and-how-ram-sethu-was-built-the-curtain-will-be-removed-from-the-mystery-asi-stamped-research/17801/">राम

सेतु का निर्माण कब और कैसे हुआ, रहस्य से हटेगा पर्दा, ASI ने रिसर्च करने पर मुहर लगायी

राहुल गांधी इस समय तमिलनाडु दौरे पर हैं

बता दें कि राहुल गांधी इस समय तमिलनाडु दौरे पर हैं. जहां उन्होंने पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू को करीब से देखा. पोंगल के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ द्रमुक की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी भी मौजूद थे.  
Follow us on WhatsApp