धनबाद : महंगाई के विरोध में धनबाद जिला कॉंग्रेस के द्वारा 14 नवंबर से लगातार जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष राजेश ठाकुर 21 नवंबर को धनबाद पहुंचे और धनबाद के श्रमिक चौक, बैंक मोड में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. श्रमिक चौक से डीआरएम चौक तक पदयात्रा निकाली गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राजेश ठाकुर ने कहा कि मोदी के कार्यकाल में देश की जनता महंगाई के बोझ तले दब चुकी है. यह महंगाई मिटने वाली नहीं है. इसके लिए देश की जनता को मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा. कॉंग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देश मे बढ़ती महंगाई के विरोध में लगातार जनता से जुड़ कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह आज देश की जनता का सहयोग मिल रहा है, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले चुनाव में देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही होंगे. यह भी पढ़ें : नंदन">https://lagatar.in/dead-body-of-unknown-youth-found-in-the-pond-of-nandan-pahad-filtration-plant/">नंदन
पहाड़ फिल्टरेशन प्लांट के तालाब से मिला अज्ञात युवक का शव [wpse_comments_template]
देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे:ठाकुर

Leave a Comment