Search

7 को बिहार आएंगे राहुल गांधी

Patna: बिहार में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. जहां कन्हैया कुमार ने पदयात्रा कर कांग्रेस की जमीन तैयार शुरू कर दी है, वहीं  लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का भी आगमन होगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे. वे पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में `संविधान सुरक्षा सम्मेलन` में शमिल होंगे. इस साल उनका तीसरा बिहार दौरा होगा. इसके पहले वे जनवरी और फरवरी में बिहार दौरे पर आए थे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी के इस दौरे से राज्य में संगठन को मजबूती मिलेगी. वहीं कांग्रेस ने हाल के दिनों में बिहार को लेकर दो बड़े बदलाव भी किए. कृष्णा अल्लावारू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया. वहीं अखिलेश सिंह की जगह राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान दी. इसके अलावा पार्टी ने अब जिलाध्यक्षों की नई टीम तैयार करने के लिए स्क्रूटनी कमेटी बनाई है. बताया जाता है कि राहुल गांधी की बिहार को लेकर बनाई गई खास रणनीति के तहत कन्हैया पदयात्रा पर निकले हैं. जिससे युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बढ़ सके. वहीं राहुल गांधी की बिहार में सक्रियता, कांग्रेस में बड़े बदलाव और कन्हैया कुमार की पदयात्रा को राजद पर दबाव बनाने की कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. अब बिहार में भी कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है ताकि राजनीति में उसकी भागेदारी बढ़ सके. इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp