Search

चुनाव प्रचार करने असम पहुंचे राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की

Guwahati :  विधानसभा चुनाव में प्रचार के  क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया. बता दें कि आज राहुल की चायगांव में रैली होनेवाली है. उनके साथ छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद हैं. उधर  बंगाल में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. लेकिन अभी तक कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है. बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा बंगाल  में अब तक एक भी रैली को संबोधित नहीं किया गया है. लगातार असम, केरल और तमिलनाडु में चुनाव अभियानों में उनकी भागीदारी नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : म्यांमार">https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/">म्यांमार

में लोकतंत्र मांगने वालों का नरसंहार, भारत सरकार की चुप्पी और अडानी ग्रुप

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का वाम दलों के साथ गठबंधन है.

खबर है कि राहुल गांधी 3-4 अप्रैल को केरल जायेंगे.  प्रियंका गांधी ने मंगलवार को राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित किया था.  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार राहुल और प्रियंका दोनों ने जानबूझकर पश्चिम बंगाल में अभी तक प्रचार नहीं किया है. कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेता चौथे चरण के बाद चुनाव प्रचार करेंगे.  पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का वाम दलों के साथ गठबंधन है.  यहां वाम दलों के साथ कांग्रेस की रैली होंगी. बता दें कि दूसरे चरण के लिए वोट एक अप्रैल को बंगाल की 30 विधानसभा सीटों और असम की 39 सीटों पर वोटिंग होगी. https://lagatar.in/personal-details-of-10-crore-indians-ready-to-be-sold-on-the-dark-web-for-63-lakh-rupees/43727/

https://lagatar.in/in-the-election-of-bengal-the-gotras-entry-mamta-banerjee-said-her-gotra-is-shandilya-girirajs-question-is-the-tribe-of-intruders-also-shandilya/43702/

Follow us on WhatsApp