Search

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर एक और हमला...नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं!

राहुल गांधी ने लिखा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस क्रैश कोर्स को अनिवार्य कर दिया है New Delhi : राहुल गांधी ने आज शनिवार को फिर पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नरेंद्र मोदी देश में भ्रष्टाचार का स्कूल चला रहे हैं! जहां Entire Corruption Science विषय के तहत चंदे का धंधा समेत हर एक चैप्टर वह खुद डिटेल में पढ़ा रहे हैं.  जैसे, छापा डालकर चंदे की वसूली कैसे होती है? चंदा लेकर ठेका कैसे बांटा जाता है?  भ्रष्टाचारियों को धुलने वाली वाशिंग मशीन कैसे काम करती है? एजेंसियों को वसूली एजेंट बनाकर बेल और जेल का खेल कैसे होता है? ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

INDIA गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार के स्कूल पर ताला लगायेगी

राहुल गांधी ने लिखा कि भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं के लिए इस क्रैश कोर्स को अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है.  INDIA गठबंधन की सरकार, भ्रष्टाचार के इस स्कूल पर ताला लगा कर इस कोर्स को हमेशा के लिए बंद कर देगी. [wpse_comments_template]