इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-02-august-2022/">शामअमृतकाल के जश्न में मगन भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि, देश में महंगाई है ही नहीं।
ख़ैर, इन्हें महंगाई दिखाई कैसे देगी? आंखों पर अहंकार की पट्टी बांध कर, `मित्रों` को `Free Fund` में देश की संपत्ति जो बेच रहे हैं। pic.twitter.com/jXRHbnVY6t">https://t.co/jXRHbnVY6t">pic.twitter.com/jXRHbnVY6t
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1554394716543651840?ref_src=twsrc%5Etfw">August
2, 2022
की न्यूज डायरी।।02 Aug।।BJP के 4 MLA सदन से सस्पेंड।।स्पीकर और CM को क्या कह गए CP सिंह।।3436 करोड़ का अनुपूरक बजट पास।।।पार्थ पर चप्पल अटैक।।नेशनल हेराल्ड के ऑफिस पर ED रेड।।अमेरिकी हमले में जवाहिरी ढेर।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
मोदी सरकार द्वारा देश की संपत्ति बेची जा रही है
राहुल गांधी के ट्वीट में आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश की संपत्ति बेची जा रही है. बता दें कि एक दिन पहले ही संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारत में महंगाई बेहतर स्थिति में है. सरकार की कोशिश है कि महंगाई दर 7 फीसदी से नीचे रखी जाये और सरकार इसमें कामयाबी रही है. कहा था कि भारत की तुलना पाकिस्तान, बांग्लादेश से ना की जाये. इसे भी पढ़ें : लोकसभा-राज्यसभा">https://lagatar.in/modi-government-surrounded-by-inflation-of-chakravueh-in-lok-sabha-rajya-sabha-mahua-maji-of-jharkhand-also-entered-in-the-field/">लोकसभा-राज्यसभामें महंगाई के चक्रव्यूह में घिरी मोदी सरकार, झारखंड की महुआ माजी भी मैदान में उतरीं, विपक्षी हमलों पर जावड़ेकर बचाव में उतरे
सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है
जान लें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में साल 2019 से साल 2022 के बीच बढ़ी महंगाई की सूची भी लगाई है, जिसमें पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित खाद्य पदार्थों के पुरानी और नयी कीमत के बताई गयी है. साथ ही कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है यह भी बताया है. साथ ही राहुल गांधी ने अपने एक पोस्ट में कहा कि तानाशाह के हर फरमान से जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है. आपके लिए मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं और आगे भी लड़ेंगे. आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए ये आप अच्छे से जानते हैं. क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pakistani-army-helicopter-crashed-in-balochistan-six-senior-army-officers-were-on-board-news-of-body-found/">पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, छह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी थे सवार, शव मिलने की खबर

Leave a Comment