NewDelhi : सोशल मीडिया नेटवर्क टि्वटर पर ब्लू टिक के निशान पर राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टि्वटर पर एक ट्वीट कर राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है. जान लें कि ब्लू टिक को लेकर चल रही लड़ाई का मुद्दा उसी प्लेटफॉर्म(टि्वटर) पर खड़ा हो गया है, जिस पर विवाद हो रहा है.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, ब्लू टिक के लिए मोदी सरकार लड़ रही है, कोविड टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो! इस क्रम में राहुल गांधी ने नये आईटी कानून को लेकर सरकार और टि्वटर के बीच चल रहे विवाद के बाद कई प्रमुख नेताओं के अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का भी जिक्र कर दिया. साथ ही कोरोना संक्रमण के बाद वैक्सीन को लेकर चल रही राजनीति को भी हवा दे दी.
इसे भी पढ़ें : ट्विटर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का पर्सनल अकाउंट फिर वेरिफाई किया, ब्लू टिक हटने से मचा था बवाल
वेंकैया नायडू के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था
जान लें कि कल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया था. बाद में सरकार ने जब इस मामले पर संज्ञान लिया तो ब्लू टिक वापस उनके अकाउंट में आ गया. हालांकि इस मामले में कई विशेषज्ञों का मानना था कि अकाउंट एक्टिव नहीं था इस कारण हो सकता है उसे अनवेरिफाइड कर दिया गया होगा. कहा कि अकाउंट लंबे समय से कोई ट्वीट नहीं हुआ था जिसकी वजह से ऐसा हुआ.
बता दें कि सिर्फ वेंकैया नायडू ही नहीं आरएसएस चीफ मोहन भागवत सहित संघ के कई पदाधिकारियो के अकाउंट से भी ब्लू टिक का निशान गायब हुआ था. जानकारी के अनुसार ट्विटर अकाउंट की प्रमाणिकता को साबित करने के लिए ब्लू बैज देता है. ट्विटर के अनुसार इसके लिए अकाउंट को सक्रिय, प्रमाणिक और ख्यात होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा, पिज्जा-बर्गर की डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं? राशन माफिया से क्या हमदर्दी है?
राहुल गांधी के ट्वीट ने इस ब्लू टिक को लेकर नयी बहस छेड़ दी है
इस पूरे मामले पर राहुल गांधी के ट्वीट ने इस ब्लू टिक को लेकर नयी बहस छेड़ दी है. भारत सरकार के नये आइटी कानून को लेकर टि्वटर और सरकार आमने सामने है. टि्वटर ने अबतक नयी गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन नहीं किया है. सरकार द्वारा टि्वटर को कल अंतिम बार नोटिस भेजा गया है और यह साफ कर दिया गया है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो सरकार कड़ा फैसला लेगी.
कंपनी बिना नोटिस के यूजरनेम बदलने पर भी ब्लू वेरिफाइड बैज हटा देती है
ट्विटर की पॉलिसी के अनुसार कंपनी बिना नोटिस के यूजरनेम बदलने पर, अकाउंट के सक्रिय ना रहने के चलते ब्लू वेरिफाइड बैज और वैरिफाइड स्टेट्स को हटा देती है. लगातार ट्विटर की यूजर पॉलिसी का उल्लंघन करने पर भी ब्लू टिक हटाया जा सकता है. साथ ही संबंधित व्यक्ति के पुरानी पोजिशन पर ना रहने (जिसके लिए ट्विटर ने अकाउंट वैरिफाई किया था) के चलते भी ब्लू टिक को हटाया जाता है.