NewDelhi : भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यात्रा शुरू कर रही है. यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. न्याय यात्रा चार चरणों में की जायेगी. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यात्रा का पहला चरण 23 से 28 अक्टूबर तक, इसके बाद 4 से 10 नवंबर, फिर 12 से 18 नवंबर और आखिरी चरण में 20 से 28 नवंबर तक यात्रा होगी.
प्रचार के अंतिम दिन तक यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी
यात्रा प्रचार के अंतिम दिन तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. कांग्रेस न्याय यात्रा के दौरान पार्टी दिल्ली में भाजपा के तीन बार से जीत रहे सांसदों की असफलता को मुद्दा बनानेवाली है. यात्रा के तहत कांग्रेस दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सरकार के समय को याद दिलाते हुए मोदी सरकार, LG और आम आदमी पार्टी के झगड़ों पर भी हल्ला बोलेगी. इसके अलावा कांग्रेस केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी पर शराब नीति, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठायेगी. इस यात्रा में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव भी दिल्ली के 70 क्षेत्रीय क्षेत्रों में से प्रत्येक में रात्रि भ्रमण करेंगे और पार्टी के घोषणापत्र के लिए क्षेत्र और फोकस विचारधारा से विशिष्ट स्थानीय और शासित प्रदेशों के विचारधारा पर सुझाव मांगेंगे. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव है. फरवरी 2025 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है.