Search

राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के विष्णुपुर जिले में पुलिस ने रोका, हिंसा पीड़ितों से मिलने जा रहे थे

Imphal : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के काफिले को मणिपुर के विष्णुपुर जिले में रोके जाने की खबर है. बताया जाता है कि राहुल इंफाल से लगभग 20 किमी आगे पहुंचे हैं. उन्हें वहां पुलिस ने रोक दिया हैं. समाचार लिखे जाने पर राहुल वहीं मौजूद थे, जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. बता दें कि राहुल गांधी आज गुरुवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट से मणिपुर के लिए रवाना हुए थे.                                                             ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

नेशनल खबरों के यहां क्लिक करें

राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे

राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर में रहेंगे. वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे. कहा गया कि राहुल मणिपुर की राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. खबर यह भी है कि राहुल दोपहर में तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज भी जायेंगे. वे कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पुलिस की दलील थी कि आगे अशांति का माहौल है

आज मणिपुर पहुंचने के बाद वे एयरपोर्ट से सीधे हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए निकले. लेकिन, पुलिस ने रास्ते में ही उनके काफिले को रोक दिया है. पुलिस की दलील थी कि आगे अशांति का माहौल है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रास्ते में हिंसा की आशंका के चलते काफिले को रोका गया  है. उन्होंने बताया कि बिष्णुपुर जिले के उटलू गांव के पास राजमार्ग पर टायर जलाये गये और काफिले पर कुछ पत्थर फेंके गये. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हमें ऐसी घटनाओं के फिर होने की आशंका है और इसलिए एहतियाती तौर पर काफिले को बिष्णुपुर में रुकने का अनुरोध किया गया. कांग्रेस पदाधिकारी आगे बढ़ने के वास्ते सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और सेना के अधिकारियों से बात कर रहे हैं.

  मणिपुर में 58 दिन दिन से हिंसा जारी है

पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर 58 दिन दिन से हिंसा जारी है.हिंसा में 100 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है. भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा कर चुके हैं. वे राहत कैंपों में भी गये थे. जान लें कि 24 जून को गृह मंत्री ने दिल्ली में मणिपुर की स्थिति को लेकर 18 पार्टियों के साथ सर्वदलीय बैठक की थी. इस बैठक में विपक्ष ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने क मांग की थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment