Ranchi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 30 मई को दुमका दौरा रद्द हो गया है. उनकी जगह गुरुवार को अब कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आएंगे. वह दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन व राजमहल से प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजीनी ने दी. उन्होंने बताया कि देश के अन्य क्षेत्रों में चुनावी प्रचार में अति व्यस्तता के कारण राहुल गांधी का दौरा स्थगित हुआ है. सांसद इमरान प्रतापगढ़ी गुरुवार को बरहवा, बरहेट, सारठ, कुंडहित समेत अन्य स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : सिंदरी में 3 दिनों से बिजली नहीं, विधायक की पत्नी ने जीएम से की मुलाकात
[wpse_comments_template]