Search

तमिलनाडु की राजनीति में राहुल गांधी के पोस्ट से हलचल, तमिल सुपरस्टार विजय के समर्थन में बयान दिया

NewDelhi : तमिलनाडु के दौरे पर गये लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को तमिल सुपरस्टार विजय के समर्थन में बयान देकर तमिलनाडु की राजनीति में हलचल मचा दी है.

 

 

बता दें विजय की पार्टी TVK  तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर विजय के समर्थन में बयान दिया है.

 

राहुल गांधी के पोस्ट से राजनीतिक गलियारों मे चर्चा शुरू हो गयी है कि कांग्रेस DMK के साथ अच्छे संबंधों के बावजूद विजय की पार्टी TVK के साथ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सहयोग कर सकती है. 

 

मामला यह है कि राहुल गांधी ने विजय की फिल्म जन नायकन को लेकर आरोप लगाया कि फिल्म को रोकने की केंद्र सरकार की कोशिश’ तमिल संस्कृति पर हमला है. प्रधानमंत्री मोदी तमिल लोगों की आवाज दबाने’ में कभी कामयाब नहीं होंगे.

 

राहुल का यह पोस्ट तमिल फिल्म जन नायकन के निर्माता द्वारा सुप्रीम कोर्ट में मद्रास हाई कोर्ट के एक अंतरिम आदेश को चुनौती देने के बाद आया है.

 
 
दिलचस्प बात यह रही कि राहुल गांधी ने पोंगल के दिन यह बयान दिया.  वे नीलगिरि के गुडलूर में उत्सव मना रहे थे.जान लें कि  जन नायकन'को लेकर सेंसर बोर्ड, अदालत और प्रशासन के बीच खींचतान चल रही है.

 

यह तमिलनाडु में  बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गयी कांग्रेस पहले ही फिल्म निर्माताओं के समर्थन में खड़ी है. मुख्यमंत्री. स्टालिन का भी यह कहना है कि फिल्मों को राजनीतिक वजहों से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें  


 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp