Search

चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप के बाद राहुल गांधी का एक्स पर पोस्ट, देश के युवा, छात्र, Gen Z लोकतंत्र की रक्षा करेंगे

 New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुरुवार को वोट चोरी को लेकर फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने  दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की चुनाव प्रणाली में कथित गड़बड़ियों को लेकर  मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये. दावा किया कि  हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा वोट काटे गये हैं.

 

 

राहुल गांधी ने इस संबंध में कुछ सबूत सार्वजनिक किये.  मुख्य चुनाव आयुक्त पर वोट चोरी करने वालों और लोकतंत्र को बर्बाद करने वाले लोगों को बचाने का आरोप मढ़ा. लेकिन आज की अहम बात यह है कि राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से इतर सोशल मीडिया पोस्ट पर Gen Z शब्द का इस्तेमाल किया.

 

राहुल गांधी ने लिखा कि देश के युवा, छात्र और  Gen Z लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे.  राहुल ने लिखा कि मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं. दरअसल राहुल गांधी द्वारा अपने पोस्ट में Gen Z का किया गया इस्तेमाल सुर्खियों में है.   

 पड़ोसी देश नेपाल में  Gen Z के हिंसक आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है  नेपाल में सत्ता परिवर्तन  Gen Zके विरोध-प्रदर्शन और सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के कारण हुआ है. आंदोलन के बाद नेपाल में प्रधानमंत्री सहित मंत्री-सांसदों को इस्तीफा देना पड़ा और वहां पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व  नयी अंतरिम सरकार का गठन हुआ.  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp