Search

राहुल गांधी का सवाल, चाय बागान के मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया

Guwahati :  असम में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.  मंगलवार को राहुल गांधी असम में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए होने वाली रैलियों में शामिल होंगे. इस क्रम में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.  इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि चाय बागान मजदूरों समेत करोड़ों दिहाड़ी मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया?  कहा कि जुमलों और प्रगति का आपस में कोई सम्बंध नहीं है. जनता यह समझ गयी है.  

इसे भी पढ़ें :  केरल">https://lagatar.in/in-kerala-modi-said-match-fixing-in-congress-and-left-they-rob-five-years-and-they-rob-five-years/43468/">केरल

में मोदी ने कहा, कांग्रेस और लेफ्ट में मैच फिक्सिंग, पांच साल ये लूटते हैं और पांच साल वो लूटते हैं

 कांग्रेस को  असम में वापसी की उम्मीद 

आज राहुल गांधी सिलचर के तारापुर में इंडिया क्लब ग्राउंड में महिलाओं के साथ बातचीत करेंगे,  दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में डीएसए ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. वह कार्बी आंगलोंग जिले के बोकाजान में हंजलांग्सो स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में एक सार्वजनिक बैठक में भी शामिल होंगे.  बता दें कि कांग्रेस स्थानीय लोगों की सीएए विरोधी भावनाओं और चाय एस्टेट श्रमिकों की कम मजदूरी का सवाल उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.   कांग्रेस इस राज्य में बहुदलीय गठबंधन की ओर बढ़ रही है और उसे वापसी की उम्मीद है. पूर्वोत्तर राज्य में पहले चरण का मतदान शनिवार को हुआ था. दूसरे चरण का मतदान एक अप्रैल को होगा. https://lagatar.in/former-kerala-mp-gave-girls-advice-beware-of-unmarried-rahul-congress-said-case-should-be-registered/43507/

https://lagatar.in/high-profile-contest-in-nandigram-road-show-of-mamta-banerjee-and-amit-shah-on-the-last-day-of-campaigning/43485/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp