New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी दूसरी भारत जोड़ो यात्रा पर जल्द ही निकलने वाले हैं. खबर है कि यात्रा 15 अगस्त या 2 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार यात्रा लगभग 3,400 से 3,600 किलोमीटर लंबी होगी. बता दें कि चुनावी माहौल में राहुल गांधी की नजर आदिवासी वोटर्स पर रहेगी. यात्रा में राजस्थान की 10 लोकसभा और लगभग 60 विधानसभा क्षेत्रों पर फोकस करने की बात कही गयी है.
नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यात्रा के फाइनल रूट पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के अनुसार यात्रा के फाइनल रूट पर जल्द ही AICC निर्णय लेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. सूत्रों के अनुसार यात्रा गुजरात के पोरबंदर से शुरू होकर अहमदाबाद पहुंचेगी. यात्रा को वहां से राजस्थान और फिर मध्यप्रदेश जायेगी.कांग्रेस में मंथन चल रहा है कि अहमदाबाद के बाद यात्रा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ होते हुए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. बता दें कि इन तीनों राज्यों में विधानसभा के चुनाव दिसंबर में होने हैं. छत्तीसगढ़ से यात्रा निकल कर पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश जायेगी
यात्रा पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश जायेगी
एक अन्य विकल्प है कि यात्रा अहमदाबाद से गोधरा, दाहोद के रास्ते से राजस्थान जाये. बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ होते हुए मध्यप्रदेश में नीमच-मंदसौर जाये. इन्दौर या भोपाल के रास्ते छत्तीसगढ़ जाये. इस क्रम में यात्रा पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल, असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश पहुंच सकती है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment