Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि राहुल गांधी का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल आरएसएस और बीजेपी के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है. यह बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है. यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –प्रेम प्रसंग में भागी थी हिंदपीढ़ी की दोनों सगी बहनें, लोकेशन ट्रेस ना हो, इसलिए तोड़ा था फोन व सिम, पांच अरेस्ट
यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़
. @RahulGandhi का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल @RSSorg और @BJP4India के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है, बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है। यह स्पष्ट संकेत है कि @INCIndia पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों, जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 16, 2025
बाबूलाल ने कहा है, राहुल गांधी का यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं.
राष्ट्रपति से की अपील
बाबूलाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि वे इस प्रकार की देशविरोधी और विभाजनकारी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाएं. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि भविष्य में इस तरह के बयान न दिए जाएं और देश के खिलाफ बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर आज ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह एक खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है. भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –छवि रंजन ने दायर की याचिका, सेना के कब्जे वाली भूमि से संबंधित केस में अधिवक्ता का बयान दिया जाए
[wpse_comments_template]