प्रसंग में भागी थी हिंदपीढ़ी की दोनों सगी बहनें, लोकेशन ट्रेस ना हो, इसलिए तोड़ा था फोन व सिम, पांच अरेस्ट
यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़
https://twitter.com/yourBabulal/status/1879813522747515356बाबूलाल ने कहा है, राहुल गांधी का यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं.
राष्ट्रपति से की अपील
बाबूलाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अपील की है कि वे इस प्रकार की देशविरोधी और विभाजनकारी बयानबाजी पर सख्त कदम उठाएं. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि भविष्य में इस तरह के बयान न दिए जाएं और देश के खिलाफ बोलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. अगर आज ही इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह एक खतरनाक प्रवृत्ति का रूप ले सकता है. भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ किसी भी प्रकार की बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें -छवि">https://lagatar.in/chhavi-ranjan-filed-a-petition-statement-advocate-should-be-given-in-case-related-land-occupied-by-army/">छविरंजन ने दायर की याचिका, सेना के कब्जे वाली भूमि से संबंधित केस में अधिवक्ता का बयान दिया जाए [wpse_comments_template]
Leave a Comment