Search

राहुल गांधी का ट्वीट, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे सिस्टम को सच दिखाते चलो!

राहुल गांधी कोविड को लेकर मोदी सरकार का घेराव करते रहे हैं, हाल ही में उन्होंने देश में सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की वकालत की थी

NewDelhi :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच बुधवार को लोगों से एक दूसरे की मदद करने की अपील करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. बुधवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ ट्विटर के जरिए मोर्चा खोलते हुए  इसे अंधा सिस्टम करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं. मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे सिस्टम को सच दिखाते चलो!

बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी कोविड के हालातों को लेकर मोदी सरकार का घेराव करते रहे हैं. हाल ही उन्होंने देश में सभी को मुफ्त वैक्सीन देने की वकालत की थी और इन हालातों में सेंट्रल विस्ता परियोजना के काम जारी रहने पर भी सवाल उठाये थे. 

ये तस्वीरें और घटनाएं मोदी सरकार का जीवन भर पीछा करेंगी

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए 20 घंटे तक का इंतजार करने संबंधी खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि ये तस्वीरें मोदी सरकार का जीवन भर पीछा नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने ट्वीट किया, ये मानवता के खिलाफ है. ये अपराध भी है.  अंतिम संस्कारों का ये अन्तहीन सिलसिला अहंकारी शासकों के पत्थर दिल का सबूत है. अपने ही लोगों की लाशों की बुनियाद पर सरकार मजबूत नहीं हो सकती. ये तस्वीरें और घटनाएं मोदी सरकार का जीवन भर पीछा करेंगी.

भारत में 24 घंटों के दौरान 3,60,960  नये कोरोना केस दर्ज किये गये

कोरोनावायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ रहा है, और बुधवार को लगातार सातवां दिन रहा, जब COVID-19 संक्रमण के तीन लाख से ज़्यादा नये केस सामने आये.  यह लगातार 11वां दिन है, जब देशभर में ढाई लाख से ज़्यादा कोरोना वायररस संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी  ताजा आंकड़ों के अनुसार  भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,60,960  नये कोरोना केस दर्ज किये गये, जो अब तक एक दिन में दर्ज हुए केसों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp