Search

बापू की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी...

NewDelhi : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने उन्हें याद करते हुए हिंदुत्व को लेकर RSS, भाजपा पर हल्ला बोला. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं! #GandhiForever` एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी. सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे. जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever">https://twitter.com/hashtag/GandhiForever?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GandhiForever

 pic.twitter.com/nROySYZ6jU">https://t.co/nROySYZ6jU">pic.twitter.com/nROySYZ6jU

बता दें कि राहुल गांधी  गोडसे को हिंदुत्ववादी करार देते हुए भाजपा और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी मानते हैं. राहुल के अनुसार हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. राहुल खुद को हिंदू बताते हुए भाजपा से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी करार देते हैं. इसे भी पढ़ें : प्रयागराज">https://lagatar.in/resolution-passed-in-prayagraj-dharma-sansad-declare-india-as-a-hindu-nation-end-minority-status-of-muslims/">प्रयागराज

धर्मसंसद में प्रस्ताव पारित, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाये, मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म हो

राहुल पर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पांच फरवरी से रोजाना  

इधर खबर आयी है कि शनिवार को महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक अदालत ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पांच फरवरी से रोजाना की जायेगी. दीवानी अदालत के न्यायाधीश और भिवंडी में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेवी पालीवाल ने यह आदेश जारी किया है.  इस मामले में राहुल के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं. इसे भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-armys-big-success-5-terrorists-including-jaish-commander-zahid-wani/">जम्मू-कश्मीर

: सेना की बड़ी कामयाबी, जैश का कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आंतकी ढ़ेर

महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था : राहुल

चार साल पहले 2018 में  राहुल गांधी  ने अपने भाषण में आरोप लगाया था कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे संघ का हाथ था. आरएसएस के एक स्थानीय कार्यकर्ता राजेश कुंते ने उन पर मुकदमा करते हुए कहा कि राहुल के बयान से आरएसएस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. ठाणे की अदालत ने 2018 में मामले में राहुल के खिलाफ आरोप तय किये थे, हालांकि राहुल गांधी  आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. इस क्रम में सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया आदेश का हवाला देते हुए अदालत ने कहा है कि राहुल के खिलाफ मामला भी इसी श्रेणी के तहत आता है और अत: इस पर प्राथमिकता से, तेजी से और नियमित आधार पर सुनवाई किये जाने की जरूरत है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp