pic.twitter.com/nROySYZ6jU">https://t.co/nROySYZ6jU">pic.twitter.com/nROySYZ6jU
बता दें कि राहुल गांधी गोडसे को हिंदुत्ववादी करार देते हुए भाजपा और आरएसएस के लोगों को भी हिंदुत्ववादी मानते हैं. राहुल के अनुसार हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क है. राहुल खुद को हिंदू बताते हुए भाजपा से जुड़े लोगों को हिंदुत्ववादी करार देते हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रयागराज">https://lagatar.in/resolution-passed-in-prayagraj-dharma-sansad-declare-india-as-a-hindu-nation-end-minority-status-of-muslims/">प्रयागराजएक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे। जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever">https://twitter.com/hashtag/GandhiForever?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GandhiForever
">https://t.co/nROySYZ6jU">pic.twitter.com/nROySYZ6jU
pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January">https://twitter.com/RahulGandhi/status/1487612545158504450?ref_src=twsrc%5Etfw">January
30, 2022
धर्मसंसद में प्रस्ताव पारित, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाये, मुस्लिमों का अल्पसंख्यक दर्जा खत्म हो
राहुल पर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पांच फरवरी से रोजाना
इधर खबर आयी है कि शनिवार को महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक अदालत ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे की सुनवाई पांच फरवरी से रोजाना की जायेगी. दीवानी अदालत के न्यायाधीश और भिवंडी में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेवी पालीवाल ने यह आदेश जारी किया है. इस मामले में राहुल के खिलाफ आरोप तय किये गये हैं. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-armys-big-success-5-terrorists-including-jaish-commander-zahid-wani/">जम्मू-कश्मीर: सेना की बड़ी कामयाबी, जैश का कमांडर जाहिद वानी समेत 5 आंतकी ढ़ेर

Leave a Comment