: संसद की रक्षा मामलों की समिति पैंगोंग-गलवान घाटी का करेंगे दौरा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल
कृषि मामलों में खुली बहस करनी चाहिए.
मोदी सरकार के कामकाज को लेकर राहुल ने किसानों के मुद्दे, गरीबी आदि पर चर्चा की. राहुल ने कहा कि हमें कृषि मामलों में खुली बहस करनी चाहिए. सामने वालो की बात समझनी चाहिए. लोग नौकरी चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें यह सब नहीं मिल रहा. जनसंख्या के मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोग प्रोडेक्टिव हैं तो कोई परेशानी नहीं है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mps-proposed-a-breach-of-privilege-against-rahul-gandhi-in-the-lok-sabha-demanding-action/26797/">भाजपासांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया, कार्रवाई की मांग
30 साल से मेरे परिवार से कोई पीएम या मंत्री नहीं बना
यूपीए काल में कथित करप्शन और परिवारवादी पार्टी के आरोप के संदर्भ में राहुल का कहना था कि 30 साल से मेरे परिवार से कोई पीएम या मंत्री नहीं बना. क्या मेरे पिता राजीव गांधी थे इसलिए मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. क्या नेहरू जी पीएम थे तो मुझे राजनीति में नहीं आना चाहिए? कहा कि यूपीए-1 में हमने बेहतरीन काम किया. मिडिल क्लास को मजबूत किया. हो सकता है यूपीए-2 में हमारे खिलाफ़ थोड़ी नाराजगी रही हो. राहुल ने कहा कि भारत में लगातार 10 साल सरकार चलाना बड़ी बात होती है. इसे भी पढ़ें : रोहतक">https://lagatar.in/three-coaches-and-two-women-wrestlers-shot-dead-in-rohtaks-jat-college-arena/26780/">रोहतकके जाट कॉलेज अखाड़े में तीन कोच व दो महिला पहलवानों की गोली मारकर हत्या

Leave a Comment