Search

राहुल को इंदिरा व  राजीव गांधी के बलिदान पर गर्व, कहा, मोदी जी बेचते हैं सपने, लोगों में गुस्सा है

NewDelhi :  देश में लाखों लोग गरीबी रेखा में जीवन गुजार रहे हैं. मोदी सरकार ने उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाये. लोगों में गुस्सा है. वे नौकरी चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें यह सब नहीं मिल रहा. मोदी जी सपने बेच रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दीपेश चक्रवर्ती के साथ चर्चा करते हुए यह बात कही. बता दें कि  दीपेश चक्रवर्ती ने वर्चुअल माध्यम से राहुल गांधी से बातचीत की. दीपेश ने राहुल से राजनीति, सामाजिक, आर्थिक, मौजूदा घटनाक्रमों के साथ-साथ उनके परिवार समेत कई मसलों पर सवाल पूछे. राजीव गांधी और इंदिरा गांधी  पर भी सवाल-जवाब हुए. राहुल से पूछा गया कि आपके परिवार के दो लोगों (राजीव-इंदिरा) ने पीएम रहते हुए जान गंवाई, इस पर आप क्या सोचते हैं? राहुल ने कहा कि मुझे गर्व है कि उन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. उनकी जान के मायने हैं. इसे भी पढ़ें : LAC">https://lagatar.in/lac-defense-affairs-committee-of-parliament-to-visit-pangong-galwan-valley-rahul-gandhi-will-also-join/26796/">LAC

: संसद की रक्षा मामलों की समिति पैंगोंग-गलवान घाटी का करेंगे दौरा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल

कृषि मामलों में खुली बहस करनी चाहिए.

मोदी सरकार के कामकाज को लेकर राहुल ने किसानों के मुद्दे, गरीबी आदि पर चर्चा की.   राहुल ने कहा कि हमें कृषि मामलों में खुली बहस करनी चाहिए. सामने वालो की बात समझनी चाहिए. लोग नौकरी चाहते हैं, पैसा कमाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें यह सब नहीं मिल रहा. जनसंख्या के मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर लोग प्रोडेक्टिव हैं तो कोई परेशानी नहीं है. इसे भी पढ़ें : भाजपा">https://lagatar.in/bjp-mps-proposed-a-breach-of-privilege-against-rahul-gandhi-in-the-lok-sabha-demanding-action/26797/">भाजपा

सांसदों ने लोकसभा में राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया, कार्रवाई की मांग

30 साल से मेरे परिवार से कोई पीएम या मंत्री नहीं बना

यूपीए काल में कथित करप्शन और परिवारवादी पार्टी के आरोप के संदर्भ में राहुल का कहना था कि   30 साल से मेरे परिवार से कोई पीएम या मंत्री नहीं बना. क्या मेरे पिता राजीव गांधी थे इसलिए मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. क्या नेहरू जी पीएम थे तो मुझे राजनीति में नहीं आना चाहिए? कहा कि यूपीए-1 में हमने बेहतरीन काम किया. मिडिल क्लास को मजबूत किया. हो सकता है यूपीए-2 में हमारे खिलाफ़ थोड़ी नाराजगी रही हो. राहुल ने कहा कि भारत में लगातार 10 साल सरकार चलाना बड़ी बात होती है. इसे भी पढ़ें : रोहतक">https://lagatar.in/three-coaches-and-two-women-wrestlers-shot-dead-in-rohtaks-jat-college-arena/26780/">रोहतक

के जाट कॉलेज अखाड़े में  तीन कोच व दो महिला पहलवानों की गोली मारकर हत्या

केरल  बहुत अच्छा राज्य है

केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. केरल भी बहुत अच्छा राज्य है. लोग बहुत विनम्र हैं. जबकि यूपी में लोग काफी मुखर हैं. मुझे दोनों जगह पसंद हैं. छुआछूत के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं चुनाव के दौरान यूपी के गांव गया. मैंने वहां एक दलित शख्स से पूछा कैसे हो? उसने कहा ठीक हूं, मेरे पास पैसे हैं, लेकिन समाज में वो इज्जत नहीं है, जो ऊंची जातियों को है. ये देखकर मुझे बुरा लगा. इसे सुधारना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp