Search

भारत माता, पीएम मोदी को अपशब्द कहनेवाले जेल जा चुके पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले राहुल, भाजपा ने हल्ला बोला, कांग्रेस बचाव में उतरी

NewDelhi : भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पादरी जॉर्ज पोन्नैया की मुलाकात को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा ने इस मुलाकात पर हल्ला बोल दिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मुलाकात का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने पूछा- क्या भारत तोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो यात्रा हो रही है?

जॉर्ज पोन्नैया कह रहे हैं कि यीशु ही एकमात्र ईश्वर हैं

शहजाद पूनावाला द्वारा जारी वीडियो में जॉर्ज पोन्नैया कह रहे हैं कि यीशु ही एकमात्र ईश्वर हैं.  मुट्टीडिचन पराई चर्च में हुई राहुल गांधी और पादरी की बातचीत जो वीडियो वायरल हुआ उसमें राहुल गांधी को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि यीशु मसीह भगवान का एक रूप है? क्या यह सही है? उनके इस सवाल पर पादरी जॉर्ज पोन्निया ने कहा,नहीं, वही असली भगवान हैं. इसे भी पढ़ें : रायपुर">https://lagatar.in/three-day-meeting-of-rss-in-raipur-from-today-said-on-rahul-gandhis-bharat-jodo-yatra-it-is-good-everyone-should-be-active/">रायपुर

में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक आज से, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा, अच्छा है… सभी को सक्रिय रहना चाहिए

भारत माता को संक्रमण और गंदगी का स्रोत करार दिया था

जान लें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया को पिछले साल धरती माता, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जॉर्ज पोन्नैया ने उन लोगों का मजाक उड़ाया था जो नंगे पैर धरती मां (भूमा देवी) के लिए यात्रा करते हैं. जॉर्ज पोन्नैया ने कहा था कि ईसाई जूते पहनते हैं ताकि उनके पैरों में खुजली न हो. पादरी ने भूमा देवी और भारत माता को संक्रमण और गंदगी का स्रोत करार दिया था. पादरी पर सांप्रदायिक दंगों को भड़काने के आरोप लगे और कई शिकायतें भी दर्ज कराई गयी थीं. बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/five-mps-including-shashi-tharoor-expressed-concern-about-the-fairness-in-the-election-of-congress-president-wrote-a-letter-to-the-chief-of-cea/">कांग्रेस

अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता को लेकर शशि थरूर समेत पांच सांसदों ने चिंता जताई, सीईए प्रमुख को पत्र लिखा

मद्रास हाई कोर्ट ने पादरी जॉर्ज पोन्नैया  को जमकर फटकार लगाई थी

बता दें कि मद्रास हाई कोर्ट ने पादरी जॉर्ज पोन्नैया की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर जमकर फटकार लगाई थी. पोन्नैया की याचिका पर सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने कहा था कि कोई भी दूसरों के धर्म या धार्मिक मान्यताओं का अपमान नहीं कर सकता है. हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं को चोट पहुंचाने की बिल्कुल ही कोई जरूरत नहीं थी. कोर्ट ने कहा था कि पूरे भाषण को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति संदेह में नहीं रहेगा. उनके निशाने पर हिंदू समुदाय है. वह (हिंदू समुदाय को) एक ओर और दूसरी ओर ईसाई और मुसलमान को रख रहे हैं. वह स्पष्ट रूप से एक समूह को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. यह अंतर केवल धर्म के आधार पर किया गया है.

कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के बचाव में उतरी 

इस प्रकरण पर  पार्टी राहुल गांधी के बचाव में उतर गयी है. जयराम रमेश ने कहा, बीजेपी की हेट फैक्ट्री का एक नृशंस ट्वीट वायरल हो रहा है.  ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा की शरारत है जो भारत जोड़ो यात्रा के सफल शुभारंभ के बाद और अधिक हताश हो गयी है.  इस यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp