Search

एकनाथ शिंदे गुट के राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के नये स्पीकर, महा विकास अघाड़ी के राजन साल्वी को हराया

Mumbai : महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र आज रविवार से शुरू हुआ विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन विधानसभा के स्पीकर का चुनाव हुआ.खबरों के अनुसार  महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुनाव में भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीत गये हैं. उन्होंने महा विकास अघाड़ी से शिवसेना विधायक राजन साल्वी को हराया. इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/hyderabad-bjps-call-in-owaisis-stronghold-yogi-adityanath-reached-bhagya-laxmi-temple-offered-prayers/">हैदराबाद

: ओवैसी के गढ़ में भाजपा की हुंकार, योगी आदित्यनाथ पहुंचे भाग्य लक्ष्मी मंदिर, पूजा-अर्चना की

जीत के लिए उन्हें सिर्फ 145 वोट चाहिए थे

खबर लिखे जाने तक उनके पक्ष में 164 वोट पड़ चुके थे. जीत के लिए उन्हें सिर्फ 145 वोट चाहिए थे. राजन साल्वी को 107 वोट मिले.  जान लें कि फरवरी, 2021 में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से यह पद रिक्त था. इससे पहले यहां मौजूद शिवसेना का कार्यालय सील कर दिया गया था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस गुट के कहने पर ये दफ्तर सीलम किया गया. नोटिस में लिखा गया है कि शिवसेना विधानमंडल दल की तरफ से कार्यालट सील कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जी">https://lagatar.in/case-against-zee-tv-anchor-bjp-national-spokesperson-rajyavardhan-rathod-and-others-accused-of-sharing-rahuls-statement-incorrectly/">जी

टीवी के एंकर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ सहित अन्य पर केस, राहुल के बयान को गलत तरीके से शेयर करने का आरोप

महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर चर्चित चेहरा हैं

राहुल राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. वे महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में राहुल नार्वेकर चर्चित चेहरा माने जाते हैं. राहुल नार्वेकर पेशे से वकील हैं. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में राहुल पहली बार विधायक बने हैं. राहुल नार्वेकर शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी जुड़े थे. राहुल शिवसेना यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे हैं.

राहुल नार्वेकर के पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं

राहुल नार्वेकर के पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं. 2014 में राहुल नार्वेकर शिवसेना में थे. उस दौरान लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था. शिवसेना के इनकार के बाद राहुल नार्वेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे. एनसीपी ने राहुल नार्वेकर को मावल लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था लेकिन राहुल को हार का सामना करना पड़ा था. बाद में राहुल भाजपा में शामिल हो गये.

विधानसभा अध्यक्ष चुनाव का कांग्रेस ने किया विरोध

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक पत्र को आधार बनाकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का विरोध किया था. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने कहा था कि अध्यक्ष का चुनाव अदालत में लंबित है. ऐसे में चुनाव नहीं कराया जा सकता, कहा कि जब हम सरकार में थे, तो राज्यपाल हमें महीनों तक बताते रहे कि मामला कोर्ट में है, वह स्पीकर के चुनाव की अनुमति नहीं दे सकते. फिर उन्होंने नयी सरकार के लिए कैसे अनुमति दी है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp