Search

राहुल, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है...

 New Delhi :  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है                                        . नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
   

आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है

मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर प्रियंका गांधी ने लिखा, प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है. आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें. देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिसके लिए 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र बनाये गये हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, आज तीसरे चरण का मतदान है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में निकलें और वोट करें. याद रहे, यह कोई सामान्य चुनाव नहीं, देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव है.

संविधान को बचाने के लिए वोट करें

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों से लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग न केवल अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए करेंगे, बल्कि यह तय करने के लिए भी करेंगे कि क्या वे अपने संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं या देश को तानाशाही की ओर बढ़ते देखना चाहते हैं.सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में खड़गे ने कहा, "संविधान को बचाने के लिए वोट करें, लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें!  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मैं गंभीरता से आपसे लोकतंत्र को चुनने का आग्रह करता हूं, ताकि हमारी संस्थाएं अपने स्वतंत्र स्वरूप में लौट सकें और सत्ता के दबाव में न रहें.  उन्होंने कहा, हम लड़ाई के ठीक बीच में हैं. अब एक सही निर्णय एक ऐसे भारत का निर्माण कर सकता है जहां न्याय ही सर्वोच्च है.   [wpse_comments_template]