Bihar : इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 'वोटर अधिकार यात्रा' गया जी से नवादा पहुंची.
नवादा में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से देश का लोकतंत्र खतरे में है और वोटरों के अधिकारों का खुला हनन हो रहा है.
#WATCH नवादा, बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाली। pic.twitter.com/n1Zs4yy8Hu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार की बारी : राहुल
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लाखों लोगों का नाम वोटर लिस्ट में था, उन्होंने वोट भी दिया. लेकिन बाद में उनका नाम ही लिस्ट से हटा दिया गया. यह सीधा-सीधा लोकतंत्र पर हमला है.
आगे कहा कि चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है. दोनों मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपके वोट चुरा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने पहले महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश चुनाव में चोरी की और अब बिहार की बारी है. लेकिन हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे.
#WATCH नवादा, बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया... चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं... नरेंद्र मोदी, अमित शाह और… https://t.co/Hzc1ji3XRE pic.twitter.com/4IySjcesk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
तेजस्वी यादव की चेतावनी, एक बिहारी सब पर भारी
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटा रही है. वोट देने वाले जीवित लोगों को मृतक घोषित कर दिया गया है.
ये समझते हैं कि बिहार के लोगों को ‘चुना’ लगा देंगे, लेकिन भूल गए कि ‘हम बिहारी हैं. राजद नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक बिहारी सब पर भारी. उन्होंने कहा कि 'वोटर अधिकार यात्रा' इसी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए है, ताकि जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके.
वोटर अधिकार यात्रा का मकसद
‘वोटर अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित हेरफेर, जीवित व्यक्तियों को मृत घोषित करने और वंचित वर्गों के वोट काटे जाने जैसे मामलों को जनता के सामने लाना है. यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई है और 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. यह यात्रा राज्य के 23 जिलों से गुजरेगी.
गांधी परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा
राहुल और तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है. हर कोई जानता है कि उनके परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा है.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चाहे लालू यादव का शासन हो या कांग्रेस पार्टी का शासन हो, पूरा देश जानता है कि गांधी परिवार ने इस देश को लूटने का काम किया है. जब उन्होंने (राहुल) और उनके परिवार ने देश को लूटा है, तो यह कैसे संभव है कि उन्हें (मतदाता अधिकार यात्रा का) कोई लाभ मिलेगा.
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है, हर कोई जानता है कि उनके परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा है, इसलिए चाहे वह लालू यादव का शासन हो या कांग्रेस पार्टी का शासन हो, पूरा देश जानता है कि यह गांधी परिवार है जिसने… pic.twitter.com/69kFt8VxIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment