पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह कैसे हुआ
NewDelhi : केंद्र सरकार द्वारा देश में जातिगत जनगणना कराने की घोषणा किये जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. साथ ही कुछ मांगें सरकार के समक्ष रखीं.
राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी अपनी बात रखी. राहुल गांधी ने कहा, ‘यह हमला ठंडे दिमाग से किया गया नरसंहार है. यह भारत की आत्मा पर हमला है. जो लोग इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही होगी. सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, हमने संसद में कहा था कि जातिगत जनगणना करायेंगे. हम 50 फीसदी आरक्षण की सीमा भी समाप्त करेंगे.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “We had said in the Parliament that we will make Caste Census happen. We had also said that we would scrap the 50% cap, the artificial wall that is in place. Narendra Modi used to say that there are just 4 cases. Don’t… pic.twitter.com/BNBBYAQQ4W
— ANI (@ANI) April 30, 2025
#WATCH | On #PahalgamTerroristAttack, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “…I don’t want to comment on how it happened. All I want to say is that those who did this, whoever and wherever they are, they have to pay for this. They have to pay for it properly, not in… pic.twitter.com/rWyQyDcJBv
— ANI (@ANI) April 30, 2025
आज मैं कानपुर में एक पीड़ित परिवार से मिला। उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपने माध्यम से नरेंद्र मोदी जी को एक संदेश पहुंचा दीजिए।
लेकिन मैं उन सभी 28 परिवारों की ओर से प्रधानमंत्री जी से कहना चाहता हूं-
प्रधानमंत्री जी, हमारे बच्चे शहीद हुए हैं। हम चाहते हैं कि आप उन्हें शहीद का… pic.twitter.com/PgNdUf9Wls
— Congress (@INCIndia) April 30, 2025
इस क्रम में राहुल ने कहा केंद्र सरकार ने आज जाति जनगणना कराने की घोषणा की है. है, कांग्रेस इसका समर्थन करती है. हालांकि राहुल ने यह जानना चाहा कि जनगणना कब कराई जायेगी.
राहुल गांधी ने कहा, हम मोदी जी की इस बात से सहमत हैं कि देश में सिर्फ चार जातियां गरीब, मध्यम वर्ग, अमीर और बहुत अमीर हैं. लेकिन इन चारों के भीतर भी कौन कहां खड़ा है, यह जानने के लिए जातिगत आंकड़े सामने आना जरूरी हैं.
कहा कि जाति जनगणना पहला कदम है, लेकिन हमें इससे आगे भी बढ़ना होगा. राहुल गांधी ने मांग की कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इसकी टाइमलाइन घोषित कर स्पष्ट करे कि जनगणना कब और कैसे कराई जाएगी.
राहुल गांधी ने तेलंगाना मॉडल को अपनाने की सलाह दी. सुझाव दिया कि केंद्र सरकार को तेलंगाना सरकार की तरह तेज़, पारदर्शी और समावेशी जाति सर्वे मॉडल अपनाना चाहिए.
राहुल गांधी ने दोहराया कि जातिगत आंकड़ों के आधार पर 50 फीसदी आरक्षण की वर्तमान संवैधानिक सीमा को हटायी जानी चाहिए. इस क्रम में राहुल गांधी ने सरकारी संस्थानों की तरह निजी संस्थानों में भी आरक्षण लागू करने की मांग की.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि यह कैसे हुआ. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जिन्होंने भी ऐसा किया, चाहे वे कोई भी हों और जहां भी हों, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
उन्हें इसकी सही कीमत चुकानी होगी, किसी आधे-अधूरे मन से नहीं, ताकि उन्हें याद रहे कि भारत के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता.
विपक्ष और सरकार की बैठक में हमने साफ लाइन दी है, एकमत लाइन दी है कि जो हुआ है, वह स्वीकार्य नहीं है; और पूरा विपक्ष सरकार को अपना 100फीसदी समर्थन देगा और उसे कार्रवाई करनी है. जिन्होंने भी ऐसा किया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.
इसे भी पढ़ें : जाति जनगणना पर मोदी सरकार की मुहर, कांग्रेस-राजद ने कहा, यह हमारी जीत