Search

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल, यह NDA और INDIA के बीच की लड़ाई, खड़गे ने कहा, लोकतंत्र और देश बचाने पर चर्चा की

Bengaluru : विपक्षी दलों ने बैंगलुरु में आयोजित बैठक में आज अपने नये गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस यानी INDIA रखा है. बता दें कि यहों 26 विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया गठबंधन बनाया, जो मोदी को हरायेगा.                                    ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 
 

अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी

नया नाम तय करने के बाद इन दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पत्रकारों के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने इस गठबंधन(INDIA) के नाम की औपचारिक घोषणा की. बताया गया कि सभी दलों ने INDIA नाम पर मुहर लगा दी है. खड़गे ने आज की बैठक को सफल करार देते हुए कहा कि अगले चरण की बैठक मुंबई में होगी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में एक सचिवालय बनाया जायेगा. इस क्रम में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ED, CBI जैसी संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है. खड़गे के अनुसार बैठक में लोकतंत्र और देश को बचाने पर चर्चा हुई. कहा कि 11 सदस्यों की एक समिति गठित की जायेगी. INDIA के संयोजक का नाम अगली बैठक में तय होगा.

यह लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे अंत में आये राहुल गांधी ने कहा, हमने खुद से एक सवाल पूछा कि यह लड़ाई आखिर है किस के बीच में? जवाब मिला कि यह लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है. यह NDA और INDIA के बीच की लड़ाई है. इस क्रम में राहुल ने कहा कि देश में बेरोजगारी फैल रही है. देश का पूरा धन चंद हाथों में जा रहा है.

INDIA जीतेगा, BJP हारेगी

इससे पहले ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. ममता ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही है. आज से चुनौती की शुरुआत हो गयी है. हमने एक रियल चैलेंज लिया है. कहा कि INDIA जीतेगा, BJP हारेगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अच्छी बात है कि कुनवा बढ़ रहा है. केजरीवाल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, मोदी सरकार ने रेलवे बेच दी, एयरपोर्ट बेच दिया, धरती बेच दी, आसमान बेच दिया.हर सेक्टर को बर्बाद कर दिया. उद्धव ठाकरे का कहना था कि तानाशाही के खिलाफ जनता इकट्ठी हो रही है. कहा, लड़ाई दल की नहीं है, देश के लिए है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment