Search

राहुल ने कहा, पीएम सच नहीं कह रहे, लद्दाख वासी बोल रहे चीन की सेना घुसी है

Leh : लद्दाख में चीन की सेना घुसी है. लद्दाख वासी चीन के कब्जे के कारण ग्रेजिंग लैंड (चारागाह भूमि) में अब नहीं जा पा रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि लद्दाख में सब लोग यही कह रहे हैं. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यही कहा है कि एक इंच जमीन नहीं गयी है, लेकिन वह सच नहीं है. आप यहां किसी से पूछ लीजिए वह आपको सच बता देगा.

लद्दाख वासियों की बहुत सी शिकायतें हैं.

राहुल गांधी का कहना था कि लद्दाख वासियों की बहुत सी शिकायतें हैं. कहा कि वे उस दर्जे (केंद्र शासित प्रदेश) से खुश नहीं हैं, जो उन्हें दिया गया है. उन्हें प्रतिनिधित्व चाहिए. बेरोजगारी यहां की आम समस्या है. लोग कह रहे हैं कि राज्य (लद्दाख) को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज पर चलाया जाना चाहिए.

पैंगोंग त्सो लेक पिता राजीव गांधी  को श्रद्धांजलि अर्पित की

जान लें कि राहुल गांधी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती पर लद्दाख आये हैं. उन्होंने यहां पैंगोंग त्सो लेक पर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस क्रम में उन्होंने दिल की बात कही कि वह भारत जोड़ो यात्रा के समय ही लद्दाख आना चाहते थे, लेकिन लॉजिस्टिकल कारणों से यहां आना मुमकिन नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने सोचा था कि लद्दाख का दौरा विस्तार से किया जायेगा. राहुल ने बताया कि वह लेह गये थे. पैंगोंग के बाद अब नुब्रा और करगिल भी जायेंगे. राहुस ने कहा, वह यहां जनता के दिल की बात सुनने आये हैं.

सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल है पैंगोंग

राहुल गांधी एक दिन पहले शनिवार को लद्दाख से पैंगोंग के लिए रवाना हुए थे. पैंगोंग के बारे में अपने पिता की राय दोहराते हुए कहा कि वे कहते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. जान लें कि शनिवार सुबह राहुल राइडर लुक में पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए थे. राहुल के इस एडवेंचर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, राहुल KTM बाइक और स्पोर्ट्स हेलमेट में लद्दाख की सड़कों पर बाइक चलाते दिखे.

युवा कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा की

राहुल ने यहां अलगाववाद के मुद्दे पर युवा कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं से मंथन किया. राहुल गांधी ने कहा कि देश में कुछ राजनीतिक लोग (इशारा भाजपा की ओर) नफरत का माहौल बना रहे हैं. कहा कि अगर आप भारत में चलें, जनता के बीच जाये तो पायेंगे कि लोगों में एक-दूसरे के लिए प्यार है, सम्मान है. 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी जन्मदिन कांग्रेस सद्भावना दिवस के रूप में मनाती है. राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment