Search

राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर हल्ला बोला, कहा, मोदी ने देश में बेरोजगारी बढ़ा दी, नागपुर से नहीं चलेगा असम

Guwahati :  असम के दिगबोई में आयोजित रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में मेक इन इंडिया कहते नजर आते हैं,  लेकिन उन्होंने सभी राज्यों में बेरोजगारी बढ़ा दी है. राहुल गांधी ने कहा कि सदन में कृषि कानून बिना चर्चा के पास करा दिये गये. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वो हमें संसद में बोलने नहीं देते, हालांकि हम मजबूती के साथ खड़े हैं, हम आपकी रक्षा करेंगे और पीछे नहीं हटेंगे. इसे भी पढ़ें : भारतीय">https://lagatar.in/indian-and-us-forces-agree-to-strengthen-defense-cooperation-many-agreements-are-ratified-rajnath-singh/39987/">भारतीय

और अमेरिकी सेना रक्षा सहयोग मजबूत करने पर सहमत, कई समझौतों पर लगी मुहर  :  राजनाथ सिंह  

कांग्रेस  असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा करना चाहती है

राहुल गांधी ने रैली में भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये असम की भाषा, संस्कृति, भाईचारे और इतिहास पर आक्रमण करते हैं.  कहा कि कांग्रेस आपकी भाषा, संस्कृति और इतिहास की रक्षा करना चाहती है.  राहुल गांधी ने कहा कि ये आपका प्रदेश है और इसे नागपुर से नहीं चलाया जाना चाहिए. रैली के दौरान राहुल गांधी ने असम की जनता को पांच गारंटी देने का एलान किया.  राहुल गांधी ने कहा कि असम के चाय मजदूरों को 365 रुपये दिये जाएंगे.  वहीं महिलाओं को दो हजार  रुपये प्रति माह दिये जायेंगे.  इसके अलावा जनता को पांच लाख रोजगार दियये जाएयेगे. कहा कि असम में सीएए लागू नहीं होगा. 200 यूनिट बिजली हर परिवार को मुफ्त में दी जायेगी. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/changes-in-rss-dattatreya-hosabale-elected-sarkaryavah-in-place-of-bhaiyaji-joshi/39945/">आरएसएस

में बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह दत्तात्रेय होसबाले चुने गये सरकार्यवाह

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp