Ranchi: लोहरदगा के कुडू से उदयपुर तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य में लगी कंपनी को राहुल सिंह गिरोह ने धमकी दी है. सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राहुल सिंह ने कहा है कि जब तक मेरा आदेश न जाए, तब तक आप कोई कार्य नहीं करेंगे. अगर मेरी बात को अनसुना किया जाएगा तो साइट में कोई भी रहे ऑन द स्पॉट किए जाओगे. काम को बंद रखें.
हत्या और गोलीबारी जैसे कई घटनाओं को अंजाम देने वाला अपराधी राहुल सिंह विदेश भाग गया. राहुल ने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की है. पोस्ट पर डाले गये लोकेशन के अनुसार, वह कुवैत गया है. गौरतलब है कि राहुल सिंह ने हाल के कुछ महीनों में झारखंड के कोयलांचल में लेवी के लिए कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
साथ ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जिम्मेदारी भी लेता है. राहुल सिंह ने झारखंड में काम करने वाली कंपनी, जमीन कारोबारी, कोयला कारोबारी, रोड-रेलवे ठेकेदार सहित अन्य को खास हिदायत है कि पहले हमसे सेटलमेंट और मैनेज करें. उसके बाद ही काम शुरू करें. वर्ना इससे भी बड़ा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. सभी कोई जितना जल्दी हो सके, अमन श्रीवास्तव, अमन साहू और विकास तिवारी गिरोह को पैसा देना बंद करो.
इसे भी पढ़ें –बाबूलाल का आरोप, महिला सम्मान का ढोंग करने वाली सरकार बेटियों की सुरक्षा में नाकाम