इसे भी पढ़ें : जीएसटी">https://lagatar.in/gst-council-meeting-on-june-12-speculations-about-reduction-in-tax-on-equipment-related-to-treatment-of-corona/86113/">जीएसटी
काउंसिल की बैठक 12 जून को, कोरोना के इलाज से जुड़े उपकरणों पर टैक्स घटने के कयास
केंद्र सरकार ने पहले से ही walk-in रेजिस्ट्रेशन के लिए स्वीकृति दी है
इस पर अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया. साथ ही स्मृति ने राहुल को नसीहत तक दे डाली. स्मृति ईरानी ने कहा कि भ्रम ना फैलाएं, टीका लगवाये. स्मृति ईरानी ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, कहत कबीर - बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय. समझने वाले समझ गये होंगे. उन्होंने खबरों को शेयर करते हुए लिखा, केंद्र सरकार ने पहले से ही walk-in रेजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों को स्वीकृति दे दी है. भ्रम ना फैलायें, टीका लगवायें https://twitter.com/smritiirani/status/1402883061205848064इसे भी पढ़ें : DGHS">https://lagatar.in/dghs-guideline-children-do-not-need-remdesivir-children-below-5-years-of-age-should-not-wear-masks/86030/">DGHS
की गाइडलाइन, बच्चों को रेमडेसिविर की जरूरत नहीं, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क न लगायें
राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाये
बता दें कि कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को वैक्सीनेशन से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा है कि वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन काफी नहीं है. वैक्सीन सेंटर पर वॉक-इन करने वाले हर व्यक्ति को टीका मिलना चाहिए. जीवन जीने का अधिकार उनका भी है, जिनके पास इंटरनेट नहीं है. पिछले माह राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री की नौटंकी जिम्मेदार है. वे कोरोना को समझ ही नहीं पाये. देश में जो डेथ रेट बताई गयी वह भी झूठ है. कहा था कि सरकार को सच बोलना चाहिए. इसे भी पढ़ें : योगी">https://lagatar.in/yogi-going-to-delhi-will-meet-pm-modi-jp-nadda-and-amit-shah-speculations-of-reshuffle-in-organization-and-government/86090/">योगीजा रहे दिल्ली, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह से मिलेंगे, संगठन और सरकार में फेरबदल के कयास
Leave a Comment