हम उन लोगों को मजबूती देना चाहते हैं, जिनकी पकड़ बूथ पर है। जो स्थानीय हैं, उन्हें जनता की समस्याएं पता हैं और उन समस्याओं को वे उठाते हैं।
आप यहां गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए लड़ते हो। मैं समझता हूं कि आसान काम नहीं है। शायद पूरे देश में, आपको सबसे ज्यादा सहना पड़ता है।… pic.twitter.com/44InLYQ3RD">https://t.co/44InLYQ3RD">pic.twitter.com/44InLYQ3RD
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1912419440911897040?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2025
कहा कि यह लड़ाई केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि विचारधाराओं की लड़ाई है. राहुल गांधी ने कांग्रेस के भीतर स्थानीय नेतृत्व को मजबूत करने और जिलों को स्वायत्तता देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी को गुजरात में पुनर्जीवित करने के लिए स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी और अधिकार सौंपने की आवश्यकता है. कहा कि हम जिलों में लीडरशिप ला रहे हैं. जो भी जिले को मजबूती दे सकता है, हम उसे ही जिला अध्यक्ष बनाएंगे. यह नहीं होगा कि आप जिला अध्यक्ष बन गये. और पांच साल में आप से कोई सवाल नहीं पूछ रहा कि आप क्या कर रहे हैं. पता लगाएंगे कि जिले में बैठक की जा रही है या नहीं.? चेताया कि अगर कोई व्यक्ति जिले की बैठक में नहीं आता है, तो वह चुनाव नहीं लड़ सकता. अगर नेता जिले की बैठक में आ ही नहीं रहा है तो फिर वो विधायक-मंत्री क्यों बनेगा? जो व्यक्ति काम करेगा, उसके लिए दरवाजे खुलेंगे. जो व्यक्ति काम नहीं करेगा, उसके लिए दरवाजे धीरे-धीरे बंद कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा, आप यहां गुजरात में कांग्रेस पार्टी के लिए लड़ते हो. यह आसान काम नहीं है. कहा कि पूरे देश में, आपको यहां सबसे ज्यादा सहना पड़ता है. आप धमकियां सहते हैं, लाठी खाते हैं, मगर आप कांग्रेस पार्टी का झंडा नहीं छोड़ते. हमें नयी पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है, जो सचमुच में जनता से जुड़ी है. राहुल गांधी ने दोहराया कि कई लोग(कांग्रेस में) ऐसे भी लोग हैं, जो भाजपा के साथ मिले हुए हैं, उनको हमें पहचान कर प्यार से परे करना है. हिंसा से नहीं, नफरत से नहीं, प्यार से. उनसे कहना है कि भैया..साइड हो जाइए, दूसरों को आगे जाने दीजिए. मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं कि जहां भी मेरी जरूरत होगी, गुजरात के कोने-कोने में.. जहां भी आप मुझे बुलाओगे, मैं हाजिर हो जाऊंगा. . इससे पहले राहुल गांधी ने यहां स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन कर, देश की सुख-शांति की कामना की. इसे भी पढ़ें : वक्फ">https://lagatar.in/now-hearing-on-waqf-law-tomorrow-sc-seeks-response-from-government-on-behalf-of-waqf-by-user-rejects-demand-to-stay-the-law/">वक्फनेता विपक्ष श्री @RahulGandhi">https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi
📍 मोडासा, गुजरात pic.twitter.com/1QliPKXRJh">https://t.co/1QliPKXRJh">pic.twitter.com/1QliPKXRJh
ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन कर, देश की सुख-शांति की कामना की।
— Congress (@INCIndia) April">https://twitter.com/INCIndia/status/1912432679452307959?ref_src=twsrc%5Etfw">April
16, 2025
कानून पर अब सुनवाई कल, SC ने सरकार से वक्फ बाई यूजर पर जवाब मांगा, कानून पर रोक से इनकार
Leave a Comment