Search

दिशा के साथ जल्द शादी कर सकते हैं राहुल वैद्य, डेट को लेकर कही ये बात

LagatarDesk : बिग बॉस 14 और सिंगर राहुल वैद्य की पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है. इस दौरान उनकी और दिशा परमार की रिलेशनशिप की खबरे काफी सुर्खियां बटोर रही है. ऐसे में फैंस काफी बेताब है कि ये लव बर्ड आखिर कब शादी करेंगे. ऐसा लगता है कि फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होगा.

पैनडेमिक के कारण कई बार कैंसिल हुई शादी

बता दें कि राहुल वैद्य ने एक इंटरव्यू में दिशा संग अपनी शादी की डेट को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उनकी शादी में डिले हो रहा है. ऐसा कहकर राहुल ने अपने फैंस को हिंट दे दिया कि वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

शादी में क्लोज रिलेटिव और फ्रेंड्स होंगे शामिल

राहुल ने इंटरव्यू में कहा कि  पैनडेमिक के कारण उन्हें शादी को कई बार कैंसल करना पड़ा. लेकिन वर्तमान परिस्थिति में 25 लोग शादी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी शादी में केवल क्लोज रिलेटिव और फ्रेंड्स मौजूद होंगे. ऐसे में उम्मीद है कि राहुल बैद्य जल्द ही शादी की डेट अनाउंस करेंगे.
https://www.instagram.com/reel/CN2KJI0DVIK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CN2KJI0DVIK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग में बिजी

राहुल वैद्य इस समय साउथ अफ्रिका के केपटाउन में हैं. वे खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि वहां से लौटकर दोनों कपल शादी की डेट अनाउंस करेंगे.
https://www.instagram.com/reel/CNzs9vjjhhI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CNzs9vjjhhI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by RAHUL VAIDYA RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

राहुल और दिशा म्यूजिक वीडियो में एक साथ आ चुके हैं नजर

बता दें कि दिशा ने हाल ही में कहा था था कि वे राहुल को बहुत मिस कर रही हैं. वो चाहती हैं कि राहुल जल्द ही शूटिंग खत्म कर घर वापस आ जाये. दोनों की पर्सनल लाइफ केमिस्ट्री तो शानदार है ही साथ ही ऑनस्क्रीन जोड़ी भी काफी अच्छी है. राहुल और दिशा म्यूजिक वीडियो Madhanyan में नजर आ चुके हैं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp