Search

Rahul Vaidya ने गर्लफ्रेंड Disha Parmar को किया सॉन्ग डेडिकेट, दर्शकों ने की खूब तारीफ

LagatarDesk: BiggBoss14 के रनर आप रहे सिंगर Rahul Vaidya इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. वहीं शो खत्म होने के बाद वह अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इन दिनों Rahul और उनकी गर्लफ्रेंड Disha Parmar एक शादी समारोह में शामिल हुए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर Rahul Vaidya के कुछ वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में Rahul Vaidya रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें: स्वीडिश">https://lagatar.in/bribery-case-of-swedish-bus-company-rupchand-vaid-with-svll-narendra-modi-and-this-picture/36585/">स्वीडिश

की बस कंपनी का घूस प्रकरण, SVLL वाले रुपचंद वैद, नरेंद्र मोदी और यह तस्वीर

फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं Rahul Vaidya

Rahul Vaidya की आवाज को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इन वीडियोज में Rahul Vaidya रोमांटिक होकर अपनी गर्लफ्रेंड Disha Parmar को सॉन्ग डेडिकेट कर रहे हैं. इस वीडियो में Rahul Vaidya ब्लू कलर के कुर्ते में दिख रहे हैं. सिंगर का लुक भी बेहद शानदार लग रहा है. आसपास में बैठे लोग उन्हें चीयर करते भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इन वीडियोज पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CMOdO3FHjHx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMOdO3FHjHx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by DP (@dishaparmar)

जल्द हो सकती है Rahul Vaidya और Disha की शादी

एक इंटरव्यू के दौरान Rahul Vaidya से जब पूछा गया कि क्या उनकी मां Geeta Vaidya की बात सच है. Rahul Vaidya की मां ने कहा था कि Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी इसी साल जून-जुलाई में शादी के बंधन में बंधेंगे. इसके जवाब में Rahul Vaidya ने कहा कि मां ने कहा है तो जरूर ऐसा ही होगा. इसके आगे Rahul Vaidya ने कहा कि पहले वो और Disha मिलेंगे और इस बारे में बात करेंगे. इसे भी पढ़ें: ESIC">https://lagatar.in/know-what-is-the-secret-of-vidyut-jammwals-fit-body-actor-specializes-in-martial-arts/36550/">ESIC

हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/disha-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

बिग बॉस में हुआ था Rahul Vaidya को प्यार का एहसास

इंटरव्यू में सिंगर Rahul Vaidya ने बताया कि उन्हें कब और कैसे Disha के लिए अपने का एहसास हुआ. उन्होंने ने कहा कि जब वो बिग बॉस के घर में थे उस वक्त उन्हें यह एहसास हुआ कि वो Disha से प्यार करते हैं. यह इसलिए हुआ क्योंकि वे BiggBoss के घर में Disha को बहुत मिस कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने Disha को नेशनल टीवी पर प्रपोज किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/rahul-disha.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp