Search

विराट कोहली के फैंस को जोकर बताकर फंसे राहुल वैद्य, हुए ट्रोल

Lagatar desk : राहुल वैद्य इन दिनों लाफ्टर शेख में नजर आ रहे हैं और बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में राहुल वैद्य ने विराट कोहली और अवनीत कौर से जुड़े एक मामले पर कमेंट किया था. राहुल ने कहा था कि इंस्टाग्राम की गलती की वजह से उनके अकाउंट से अवनीत कौर की पोस्ट लाइक हो गई थी. इसके बाद जब उन्होंने विराट कोहली पर तंज कसा.’ यह बात विराट कोहली के फैंस को पंसद नहीं आई. बीते दिन सोमवार को गायक राहुल वैद्य ने अपने इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस के बारे में एक विवादित टिप्पणी की. राहुल ने लिखा  -विराट कोहली के प्रशंसक विराट से भी बड़े जोकर हैं. इसके बाद राहुल वैद्य सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो  रहे है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-9-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />       इसके बाद राहुल वैद्य ने  अपने इंस्टा पर एक और स्टोरी लगीई . जिसमें  उन्होंने लिखा- और अब आप मुझे गाली दे रहे हैं,यह ठीक है. लेकिन आप मेरी पत्नी, मेरी बहन को गाली दे रहे हैं, जिनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. इसका मतलब मैं सही था, इसलिए विराट कोहली के सभी फैंस जोकर हैं, दो कौड़ी के जोकर   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-10-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" />    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp