
15 मई को राहुल का बिहार दौरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Gaya : राहुल गांधी एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वे 15 मई को गया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. यह उनका पिछले पांच महीनों में चौथा बिहार दौरा होगा. इससे पहले, राहुल ने 18 जनवरी को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लिया था और 5 फरवरी को जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. गया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. इस दौरान राहुल आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए तैयार करेंगे.