Search

राहुल तेलंगाना में अडाणी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में गाली देते हैंः सम्राट

Patna: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों भाजपा पर हमलावर हैं. वहीं इस पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा है कि अडाणी पर राहुल गांधी की राय अगल-अलग राज्यों के हिसाब से बदल जाती है. तेलंगाना में अडाणी की पूजा करते हैं और महाराष्ट्र में जाकर गाली देते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया है.

राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है

कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस का चरित्र यही है. इस देश को बांटना लूटना और देश में भ्रष्टाचार को बढ़ाना. राहुल गांधी देश के लुटेरों के सरदार हैं. आज यदि भारत नहीं बढ़ा है तो उसका मूल कारण एक ही है कि गांधी परिवार इस देश में राज करते रहे. 55 सालों तक भारत को लूटने के काम राहुल गांधी के परिवार ने किया. सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि कांग्रेस को किसी भी तरह से सत्ता चाहिए. वह तुष्टीकरण की राजनीति करना जानती है. आज देश की जनता पिछड़ी हुई है और कांग्रेस ने भ्रम फैलाया है. कांग्रेस ने तुष्टिकरण के जरिए भी देश की जनता को लड़ाया है. इससे पहले सोमवार को पटना में फिल्म `द साबरमती रिपोर्ट` की विशेष स्क्रीनिंग देखने के बाद उन्होंने कहा था कि साबरमती फिल्म के माध्यम से यह साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह तत्कालीन भारत सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री को फंसाया और  गुजरात सरकार को पूरी तरह से बदनाम करने का काम किया. यह साफ तौर पर दिख रहा है कि कुछ लोगों ने मीडिया के साथियों को शामिल करके तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की और इसमें कुछ पार्टियां भी शामिल थीं. लेकिन विफल रही. इसे भी पढ़ें - गोधरा">https://lagatar.in/film-the-sabarmati-report-made-on-godhra-incident-is-tax-free-in-madhya-pradesh/">गोधरा

कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp