https://twitter.com/ANI/status/1422405228595322883
इसे भी पढ़ें : थरूर-निशिकांत">https://lagatar.in/n-tharoor-nishikant-dubey-dispute-entry-of-a-pig-bernard-shaws-quotation-godda-mps-tweet-yes-i-am-a-pig/122704/">थरूर-निशिकांत
दुबे के विवाद में सूअर की इंट्री,बर्नार्ड शा के कोटेशन से तल्खी बढ़ी, गोड्डा सांसद का ट्वीट, हां मैं सूअर हूं
हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी
कहा कि भाजपा-आरएसएस के लिए इसे दबाना उतना ही मुश्किल होगा. पेट्रोल-डीज़ल के मसले पर हम सभी को आवाज़ उठानी चाहिए. हम यहां से संसद तक साइकिल मार्च कर सकते हैं. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है, हमें सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़नी होगी. जैसे कोरोना पर चर्चा हुई है, वैसे ही पेगासस मसले पर चर्चा होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/mumbai-shiv-sena-workers-attack-at-adani-airport-broke-the-signboard/122681/">मुबई : अडानी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, साइनबोर्ड तोड़ा
17 पार्टियों के 150 नेताओं ने शिरकत की
बैठक के बाद विपक्षी एकता को दिखाते हुए राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता साइकिल पर सवार होकर संसद तक पहुंचे. बता दें कि दिल्ली के कन्स्टीट्यूशनल क्लब में 17 पार्टियों के 150 नेताओं ने शिरकत की जिनके साथ राहुल गांधी ने मंथन किया.ब्रेकफास्ट मीट के बाद विपक्षी नेताओं ने बैठक की.. इसमें मानसून सत्र के बाकी बचे दिनों के लिए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की रणनीति तय की गयी इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-3-schools-will-open-from-august-6-another-officer-leaves-pmo-case-against-the-manager-of-reliance-mart-3-drowned-in-kuzu-river/122578/">सुबहकी न्यूज डायरी|3 अगस्त|6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल |एक और अफसर ने छोड़ा PMO|रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर केस| कुजू नदी में 3 डूबे|अन्य खबरें व कई वीडियो|
Leave a Comment